नई दिल्ली: द ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। भारत के इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। मैच के आखिरी दिन सिराज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन नहीं बनाने दिए और चार में से तीन विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
मोहम्मद सिराज ने जैसे ही इंग्लिश बल्लेबाज गस एटकिंसन को बोल्ड किया, पूरी भारतीय टीम जश्न में डूब गई। सिराज ने भी अपने खास अंदाज में मैदान पर जीत का जश्न मनाया और जीत के बाद काफी इमोशनल दिखें। हालांकि, तभी मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सिराज (Mohammad Siraj) के सभी इमोशंस और जीत के जश्न की हवा निकाल दी।

स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर
दरअसल, पांचवें टेस्ट में जब भारत ने इंग्लैंड को हराया तो पूरी टीम जश्न मना रही थी। तभी मैदान पर स्काई स्पोर्ट्स (Sky Sports) के लिए कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय विकेटकिपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (DK) ने सिराज को इंटरव्यू के लिए पकड़ लिया। अब कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के इंग्लिश कमेंटेटर हैं, ऐसे में सिराज (Mohammad Siraj) को इस बात का डर सताने लगा कि अंग्रेजों को तो हरा दिया, लेकिन अब इस इंग्लिश लैंग्वेज से कैसे पार पाऊं?

‘DK भाई ने इंग्लिश में सवाल पूछे तो…’
सिराज ने इसका खुलासा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। सिराज मुकाबले के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। सिराज से जब आखिरी विकेट के बाद उनकी फीलिंग के बारे में पूछा गया तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, “उस समय मैं काफी भावुक था। तभी दिनेश कार्तिक (DK) भाई ने इंग्लिश में सवाल पूछे तो मैं समझ ही नहीं पाया कि उस टाइम पर क्या ही कहना है।”

‘क्रिकेट से मुझे प्यार है’
सिराज ने आगे कहा, “क्रिकेट मेरा फर्स्ट लव है। इसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जब हम मैच हारते है या अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो मुझे बहुत दुख होता है। मैंने क्रिकेट के लिए बचपन से लेकर अब तक काफी मेहनत की है। क्रिकेट से मुझे प्यार है और जब ब्रेकअप भी होता है तो दुख तो होता ही है।”

टेस्ट सीरीज में सिराज ने 1000 से ज्यादा गेंदें फेंकी
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने वर्कलोड मैनजमेंट को साइड करते हुए सभी मैच खेला और इस दौरान 1000 से ज्यादा गेंदें फेंकी। भारतीय तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 185.3 ओवर गेंदबाजी की और 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल भी लिए। उनके इस प्रदर्शन की तारीफ कप्तान शुभमन गिल ने भी की है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘मोहम्मद-कृष्णा’ की जोड़ी ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, द ओवल टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज किया ड्रॉ