spot_img
HomeखेलKumar Dharmasena: अंपायर पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप, गेंदबाज को...

Kumar Dharmasena: अंपायर पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप, गेंदबाज को इशारा करते कैमरे में हुए कैद

अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) के इस इशारे ने तुल पकड़ लिया है। भारतीय क्रिकेट फैंस ने उनपर पक्षपात का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि कुमार धर्मसेना के इशारे के कारण ही इंग्‍लैंड टीम ने DRS नहीं लिया।

नई दिल्‍ली: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ‘द ओवल’ में खेला जा रहा है। यहां इंग्‍लैंड के कप्‍तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया, जिसके कारण टीम इंडिया को पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान पर उतरना पड़ा। तभी 13वें ओवर के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसके बाद से क्रिकेट फैंस अंपायर पर इंग्‍लैंड की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल, मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग 13वें ओवर डालने आए। जोश ने भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को एक तेज इनस्विंग यॉर्कर फेंकी, जो सीधे सुदर्शन के पैड पर जाकर लगी और वह नीचे जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाडियों ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने सिर हिलाते हुए तुरंत नकार दिया।

अपील नकारा, पर उंगलियों से इशारा करते हुए नजर आए अंपायर
अंपायर ने अपना सिर हिलाते हुए इंग्लैंड की अपील को तो तुरंत नकार दिए, लेकिन तभी वो अपनी उंगलियों से कुछ इशारा करते हुए नजर आए, जिसे देखकर ऐसा प्रतित हो है कि धर्मसेना (Kumar Dharmasena) गेंदबाज को बता रहे हो कि गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगी है। बाद में रिप्ले ने इसकी पुष्टि भी कर दी, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि गेंद बल्‍ले के अंदरूनी किनारे पर लगी थी। ऐसे में सुदर्शन को LBW आउट नहीं दिया गया।

इंग्‍लैंड टीम की तरफ से खेल रहे अंपायर
हालांकि, कुमार धर्मसेना के इस इशारे ने अब तुल पकड़ लिया है। भारतीय क्रिकेट फैंस ने अंपायर पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि अंपायर के इशारे के कारण ही इंग्‍लैंड टीम ने DRS नहीं लिया। अगर अंपायर इशारा नहीं करते तो इंग्‍लैंड टीम DRS लेती और उनका एक डिसीजन रिव्‍यू सिस्‍टम खराब भी होता। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अंपायर भी इंग्‍लैंड टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

संजय बांगर ने किया अंपायर धर्मसेना का बचाव
वहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट संजय बांगर ने अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) का बचाव किया है। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा कि ये पुरानी आदत है, क्योंकि जब धर्मसेना ने अंपायरिंग शुरू की थी तब DRS नहीं था। अंपायर का यह नेचर होता है, वें अपील पर कुछ कहने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बांगर ने स्पष्ट कहा कि नए नियम के तहत अंपायर को कुछ बताना नहीं है और न ही कोई सिग्नल देना है कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। धर्मसेना को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में गिल एंड कंपनी की साख लगी दांव पर, टीम इंडिया का टेस्‍ट रिकॉर्ड यहां बेहद शर्मनाक

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
30 ° C
30 °
30 °
48 %
2.6kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular