spot_img
HomeखेलIND vs ENG: 'मोहम्मद-कृष्णा' की जोड़ी ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी...

IND vs ENG: ‘मोहम्मद-कृष्णा’ की जोड़ी ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, द ओवल टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज किया ड्रॉ

IND vs ENG: मैच के दूसरी पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर मैच के दोनों पारियों में कुल 17 बल्लेबाजों को आउट किया।

IND vs ENG: द ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। इसके साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को दो-दो से बराबर कर लिया। इंग्लैंड को जीतने के लिए दूसरी पारी में 374 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच के आखिर में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 367 रनों पर ही ढेर कर दिया और भारत यह मैच छह रनों से जीत गया।

मैच के आखिरी दिन (सोमवार) इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और उसके चार विकेट शेष थे। लेकिन, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तीन विकेट लेकर भारत की झोली में जीत डाल दी। एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया और दिन के पहले की घंटे में भारत यह मैच जीत गया। इससे पहले मैच के चौथे दिन जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) ने 195 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर भारत को जीत से दूर कर दिया था।

जो रूट का विकेट बना टर्निंग प्वाइंट
हालांकि, आकाशदीप ने ब्रूक को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत ने राहत की सांस ली और दिन के अंत तक मैच बराबरी पर आ गया। इस दौरान कम लाइट के कारण मैच समय से पहले ही रोकना पड़ा।

पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारत ने की वापसी
द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। पहली पारी के लिहाज से भारत मैच में 23 रन से पीछे था, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक और जडेजा व सुंदर (53) के अर्धशतक के बदौलत भारत ने 396 रन बना दिए और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। एक समय इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए थे। तभी टी-20 स्टाइल में बैटिंग कर रहे ब्रूक आउट हो गए। यहां से भारत ने 367 रन तक इंग्लैंड के अंतिम सात विकेट गिरा दिए।

लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतरे इंजर्ड क्रिस वोक्स
इससे पहले 359 रन पर नौ विकेट गिरने के बाद इंजर्ड क्रिस वोक्स भी लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने मैदान पर उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और पांच मैचों का सीरीज दो-दो से बराबर पर खत्म हुआ। भारत ने दूसरा और पांचवां टेस्ट जीता, जबकि पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। वहीं, चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ था।

मोहम्मद सिराज ने मैच में झटके कुल 9 विकेट
दूसरी पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। आकाशदीप को एक विकेट मिला। सिराज और कृष्णा ने मिलकर पहली पारी में भी चार-चार विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया था। सिराज ने मैच के दोनों पारियों में कुल 9 विकेट और कृष्णा ने 8 विकेट झटके हैं। आकाशदीप को पहली पारी में भी एक विकेट मिला था। इंजर्ड क्रिस वोक्स पहली पारी में बैटिंग करने नहीं आए थे।

ये भी पढ़ें: Kumar Dharmasena: अंपायर पर इंग्लैंड की मदद करने का आरोप, गेंदबाज को इशारा करते कैमरे में हुए कैद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
73 %
1.5kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular