spot_img
HomeखेलICC ने किया नियमों में बदलाव; अब टेस्ट मैच में 60 सेकेंड...

ICC ने किया नियमों में बदलाव; अब टेस्ट मैच में 60 सेकेंड में शुरू करना होगा अगला ओवर, दो वॉर्निंग के बाद कटेंगे 5 रन

ICC ने कैच आउट के नियम में भी बदलाव किया है। अगर कैच आउट रीव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर LBW की भी जांच करेंगे।


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खेल को ज्यादा तेज, निष्पक्ष और रोचक बनाने के लिए पुरुष क्रिकेट के छ: नियमों में बदलाव किया हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं। वहीं, सीमित ओवर (वनडे और टी-20) फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। ICC ने सभी संबंधित देशों से नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा कर दी है।

आईसीसी ने इन छ: नियमों के किए बदलाव…
ICC ने टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है। इसके अनुसार, फील्डिंग टीम ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से ज्यादा देर करती है तो उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी। इसके बाद नियम टूटने पर पेनल्टी के तौर पर उसके 5 रन काट दिए जाएंगे। टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह नियम एक साल पहले से लागू है।

कैच आउट के नियम में हुआ बदलाव
ICC ने कैच आउट के नियम में भी बदलाव किया है। अगर कैच आउट रीव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर LBW की भी जांच करेंगे। अगर बैटर LBW आउट है तो उसे आउट दिया जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।

अंपायर रिव्यू के दौरान नो बॉल पर भागकर रन लिया तो होगा काउंट
अगर अंपायर द्वारा रिव्यू लिया गया हो और नो बॉल पर कैच सही है तो बल्लेबाजी टीम को नो बॉल के एक्स्ट्रा रन के साथ दौड़कर लिए गए रन भी मिलेंगे। पहले कैच का डाउट होने पर फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को रेफर करता था और फिर टीवी अंपायर बताता था कि ये नो बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी, लेकिन अब उसकी जांच की जाएगी। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।

ICC Rule

सलाइवा पर गेंद बदलेगी या नहीं, अंपायर करेगा फैसला
अगर कोई खिलाड़ी गलती से गेंद पर सलाइवा (लार) लगाता है तो बॉल बदलना अनिवार्य नहीं होगा। अंपायर गेंद तभी बदलेंगे, जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो। यह फैसला पूरी तरह से अंपायर के विवेक पर निर्भर करेगा। हां, गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन जारी रहेगा।

शॉर्ट रन लेने पर 5 रन का जुर्माना
ICC ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए शॉर्ट रन का नियम भी बदला है। जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले 5 रन का जुर्माना लगता था। अब अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वे क्रिज पर मौजूद दोनों में से किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं। 5 रन जुर्माना वाला नियम भी पहले की तरह ही लागू रहेगा।

टी-20 के लिए बनाए गए नए पावरप्ले नियम
ICC ने टी-20 मैचों के लिए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए गए हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर कम कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – Voter List पर सियासत गरमाई, तेजस्वी बोले- इस बार चुनाव आयोग vs महागठबंधन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
65 %
5.9kmh
100 %
Wed
30 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular