हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए दिन का खेल मजबूत स्थिति में समाप्त किया। स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं।

ओली पोप शानदार फॉर्म में नजर आए और 100 रन पर नाबाद लौटे, जबकि सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 62 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धार दिखाई और इंग्लैंड के सभी तीनों विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 471 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की शतकीय पारियां खेलीं।

खास बात यह रही कि 23 साल बाद हेडिंग्ले टेस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े। इससे पहले 2003 में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने यह कारनामा किया था।

इंग्लैंड की गेंदबाजी में बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट झटके। आज तीसरे दिन का खेल रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, जहां दोनों टीमें बढ़त के लिए जोर आज़माइश करेंगी।
Photo Credit : Social Media (EC & ICT)