रांची: जब आप ‘Captain Cool’ शब्द के बारे में सुनते हैं, तो आपके ज़हन में तुरंत महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है। मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान की शांत और संयमित शैली का ऐसा प्रभाव रहा है कि इस मामले में कोई और उनके करीब भी नहीं आता। ऐसा लगता है कि खुद एमएस धोनी को भी यह अहसास है कि ‘Captain Cool’ जैसा खिताब उनसे बेहतर कोई और नहीं रख सकता। शायद यही वजह है कि वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी ने इस वाक्यांश के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया है।
‘कैप्टन कूल’ के लिए एमएस धोनी का आवेदन वर्तमान में स्वीकार कर लिया गया है और विज्ञापित भी कर दिया गया है। ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, आवेदन को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में 16 जून, 2025 को प्रकाशित किया गया था। यह ट्रेडमार्क खेल प्रशिक्षण और इसके लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेल प्रशिक्षण व सेवाओं की श्रेणी के तहत पंजीकृत किया गया है। ‘कैप्टन कूल’ ट्रेडमार्क के लिए प्रभा स्किल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक अन्य कंपनी ने भी आवेदन किया है।
धोनी को फैंस ने दिया Captain Cool का टैग
महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल (Captain Cool) का टैग मीडिया और उनके फैंस ने दिया था। वे अपनी कप्तानी के दौरान मैदान पर काफी शांत रहते थे। मैच की परिस्थिति चाहे जितनी भी कठिन हो, वें हमेशा ठंडे दिमाग से ही फैसले लेते थे। धोनी के मैदान पर कूल रहने का सबसे बड़ा कारण यह भी था कि वें कभी रिजल्ट के बारे में नहीं सोचते थे और परिस्थिति के अनुसार, फैसले लेते थे। यही कारण था कि उन्हें कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से जाना जाने लगा।

ICC ने MSD को ‘हॉल ऑफ फेम’ में किया शामिल
10 जून को ICC ने एमएस धोनी को ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया था। यह सम्मान पाने वाले धोनी 11वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- “ICC हॉल ऑफ फेम में नाम आना एक बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।”
तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान
धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने तीन ICC ट्रॉफी– 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताए हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर-01 बनी थी। उन्होंने 2014 में टेस्ट से और अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, वें IPL में अब भी खेल रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुरू हुई है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 की तैयारी में जुटा ACC, ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूर्नामेंट के आयोजन पर उठ रहे थे सवाल