spot_img
HomeखेलAsia Cup 2025: टीम इंडिया में विकेटकीपर बैटर के चयन पर फंसा...

Asia Cup 2025: टीम इंडिया में विकेटकीपर बैटर के चयन पर फंसा पेंच, 4 दावेदार में से दो को चुनने की चुनौती

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए करीब छह विकेटकीपर रेस में हैं, लेकिन प्रबल दावेदार के रूप में चार विकेटकीपर का नाम सबसे आगे है। ऐसे में देखना होगा कि चयन समिति किन-किन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा करती है।

नई दिल्ली: टी-20 एशिया कप (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन जल्द ही होने वाला है। लेकिन, चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर बल्लेबाज का चुनाव करना होगा।

इतना तो तय है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए दो विकेटकीपर चुने जाएंगे, लेकिन वें दो नाम कौन होगे, सभी की नजरें इसी पर टिकी हैं। दरअसल, टीम में जगह बनाने के लिए करीब छह विकेटकीपर बैटर रेस में हैं, लेकिन इनमें से प्रबल दावेदार के रूप में चार विकेटकीपर का नाम सबसे आगे है। वे नाम हैं संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन।

2024 में संजू ने 3 शतक जड़े
ओपनिंग बैटिंग करने वाले संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टी-20 टीम के मुख्य सदस्य हैं। उन्होंने पिछले साल तीन शतक लगाकर अपना दावा मजबूत किया है। संजू ने अब तक टी-20 के 38 पारियों में 152 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। हालांकि, विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन औसत रहा है। डीआरएस के मामले में भी उन्होंने कई बार स्पष्टता नहीं दिखाई है, जिससे टीम को नुकसान हुआ है।

टीम में वापसी की संभावना
ऋषभ पंत जुलाई 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेले हैं। यदि वे फिट रहे तो उनकी टी-20 टीम में वापसी हो सकती है। वें निचलेक्रम में मैच फिनिशर साबित हो सकते है, लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें टेस्ट का खिलाड़ी मानते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंत को टी-20 में कई मौके मिले, लेकिन उन्होंने परफॉर्म नहीं किया। आकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। पंत ने 66 पारियों में सिर्फ 127 के स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक लगाए हैं।

IPL में दिखाया दम
भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे ईशान किशन ने 2023 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने शतक भी लगाया है। वे ओपनिंग में तेज शुरुआत देते हैं और बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 32 टी-20 पारियों में 124 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। विकेट के पीछे भी किशन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें फिर से मौका दे सकते हैं।

प्रदर्शन के दम पर ठोकी दावेदारी
केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किया है और वें ज्यादा आक्रमक हो गए हैं। राहुल ने साल 2022 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था। उनका टी-20 करियर शानदार रहा है, जिसकी 68 पारियों में उन्होंने करीब 140 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38 का रहा है। उनका हालिया प्रदर्शन भी बढ़िया रहा है। राहुल ओपनिंग भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। उनकी मौजूदगी टीम को एक अलग बैलेंस प्रदान करती है, जिसे देखते हुए उनकी वापसी तय मानी जा रही है। विकेट के पीछे भी राहुल लाजवाब हैं।

इस आधार पर होगा चयन…

वर्तमान प्रदर्शन: टी-20 एशिया कप के लिए टीम चयन से पहले चयनकर्ता खिलाड़ी के पिछले छह माह के प्रदर्शन को देखेंगे। इस दौरान भले ही वह खिलाड़ी टी-20 नहीं खेला हो, लेकिन अन्य फॉर्मेट में किया गया प्रदर्शन मायने रखेगा।

टीम की जरूरत: चयनकर्ता टीम की जरूरत के हिसाब से ही किसी विकेटकीपर का चयन करेंगे। यदि चयनकर्ताओं को लगता है कि उन्हें मैच फिनिशर चाहिए, तो वो उस हिसाब से विकेटकीपर चुनेंगे। अगर ओपनर बल्लेबाज चाहिए होगा तो फिर चयन की रणनीति और नाम बदल जाएंगे।

अनुभव का महत्व: IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतर होता है। कई बार देखा गया है कि IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव में बिखर जाता है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

DRS का रहेगा रोल: मॉर्डन डे क्रिकेट में डीआरएस (Decision Review System) के आने के बाद से विकेटकीपर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। एक सफल डीआरएस टीम को मैच जीता देती है, तो एक असफल डीआरएस के कारण आप गेम से दूर हो जाते हैं। ऐसे में सफल डीआरएस लेने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर पर चयनकर्ता दाव खेल सकते हैं।

ये दो भी हैं लाइन में: IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा भी भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में हैं। दोनों निचलेक्रम में टीम के लिए फिनिशर की भूमिका सकते हैं। जुरेल ILP में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, जितेश शर्मा ने भी RCB को IPL-2025 का खिताब जिताने में बल्ले से अहम योगदान दिया था। दोनों भारत के लिए भी टी-20 खेल चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि चयन समिति किन-किन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा करती है।

ये भी पढ़ें: BCCI: रोहित शर्मा व सुर्यकुमार के भविष्य पर सवाल, शुभमन गिल को मिल सकती है तीनों प्रारूपों में कप्तानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
65 %
2.1kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
30 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular