पटना बिहार
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीति गर्म होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक तीखे हमले बोले और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों पर सवालों की बौछार कर दी।

तेजस्वी यादव ने कहा,हम लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर भाषण देते हैं, उन्हें ज़मीनी सच्चाई की कोई समझ नहीं है।
पुराना भाषण, नया कुछ नहीं”
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं था। हर बार वही घिसा-पिटा भाषण सुनाया जाता है। प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूँ — सिवान को आपने क्या दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया, और जबरदस्ती भीड़ बुलाई गई। ऐसा तमाशा 2005 से पहले नहीं होता था। मोदी और नीतीश मास लीडर नहीं हैं। लालू यादव जी अगर आज भी चौक पर खड़े हो जाएं, तो लाखों लोग खुद आ जाएंगे।

100 करोड़ का खर्च, किसका पैसा?
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की रैली पर होने वाले खर्च को लेकर भी सवाल खड़े किए। जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, बिहार का 100 करोड़ रुपये खर्च होता है। क्या यह जनता का पैसा नहीं है
उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की लगातार हवाई यात्राओं पर भी टिप्पणी करते हुए पूछा कि उनका खर्चा कौन वहन कर रहा है। बीजेपी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है, और चुनावी रैली का खर्च देश के सबसे गरीब राज्य से करवाया जा रहा है — ये शर्मनाक है।”
बिहार को कृपा नहीं, हक चाहिए”
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार को बाहर से चलाने की ज़रूरत नहीं है,बिहार को कोई बाहर वाला नहीं चलाएगा, एक बिहारी ही उसे संभालेगा। बिहार आत्मनिर्भर है, मेहनतकश है, और अपने हक के लिए लड़ेगा।

हम नहीं सुरक्षित, तो आम नागरिक कैसे?
तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष के आवास के पास गोली चल रही है, आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है,उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है।बिहार में हर दिन दो-दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं। प्रधानमंत्री यहां आए लेकिन सिर्फ ‘जुमलों की बारिश’ करके लौट गए।”

बाबासाहेब और कर्पूरी ठाकुर का अपमान
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोपों पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा पटना हाईकोर्ट के बाहर जाइए, देखिएगा लालू यादव ने बाबा साहेब को कहां स्थापित किया है। जो आज भाषण दे रहे हैं वही कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करते थे।उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के कथित अपमान का जिक्र करते हुए पूछा, पीएम से सवाल पूछा है।
Photo (Source) : Social Media Handle