spot_img
Homeबिहारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना, तेजस्वी ने कहा, “यह नकलची सरकार है,...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना, तेजस्वी ने कहा, “यह नकलची सरकार है, जिसे जनता से कोई सरोकार नहीं है”

"बिहार को नकल से नहीं, विज़न से चलाना होगा: तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला"

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की जो घोषणा की है, वह राजद की पुरानी घोषणाओं और मांगों की नकल है। उन्होंने दावा किया कि अलग-अलग समय पर वे स्वयं इन योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं और इसे साबित करने के लिए उन्होंने 16 दिसंबर 2014, 6 दिसंबर 2024 और 2 मार्च 2025 के वीडियो क्लिप भी प्रेस को दिखाए।

तेजस्वी ने कहा कि “देशभर में सबसे कम पेंशन बिहार में मिलती है” और सरकार को यह निर्णय मजबूरी में लेना पड़ा क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने की आहट उन्हें डराने लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को “थका हुआ और अचेत” बताते हुए कहा कि “नीतीश जी अब बिहार नहीं संभाल सकते, अब राज्य को युवाओं के नेतृत्व की जरूरत है।” डिप्टी सीएम पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि “उन्हें फुर्सत सिर्फ तेजस्वी को गाली देने में है।”

राजद नेता ने कहा कि बजट से पहले ही उन्होंने ट्वीट कर सरकार से ‘माई बहन योजना’ और ‘विद्या पेंशन’ जैसी योजनाओं को बजट में शामिल करने की मांग की थी, लेकिन हैरानी की बात है कि अब जब सरकार ने इनकी घोषणा की है, तो बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं रखा गया। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन ₹1500 की जाएगी और यह उनकी “गारंटी” है।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने “पॉकेट मार” कहा तो कुछ लोगों को बुरा लग गया, लेकिन जो जनता की जेब से पैसे निकालता है, वह पॉकेट मार ही कहलाता है, मददगार नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि आम जनता की जेब से पैसा निकाल कर रैली की जा रही है।

राजधानी पटना की जलजमाव की समस्या पर उन्होंने कहा कि “हर बार पटना डूबता है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की हर यात्रा में लगभग ₹100 करोड़ का सरकारी खर्च होता है।

अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब जेडीयू का टिकट भी बीजेपी ही बांटेगी। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि “उनकी उम्र हो गई है और अब बिहार को आगे ले जाने की क्षमता उनमें नहीं रही।” उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार अब उनकी ‘माई बहन योजना’ जैसी योजनाओं को भी कॉपी करेगी। “यह नकलची सरकार है, जिसे जनता से कोई सरोकार नहीं है। हम जनता को एक मजबूत और ईमानदार विकल्प देंगे,” तेजस्वी ने कहा।

फोटो (साभार) : तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया हैंडल से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
72 %
6.1kmh
100 %
Wed
28 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular