पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनाव से पहले का मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इसपर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तल्ख लहजे में पूछा कि ये लोग लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं?
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं। उनके इस यात्रा में महागठबंधन के सभी दल शामिल हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी राहुल की इस यात्रा में उनके साथ चल रहे हैं। सोमवार को यात्रा के दूसरे दिन जब काफिला औरंगाबाद से गयाजी की तरफ बढ़ा, तभी देव मोड़ और खेसर गांव के बीच तथाकथित ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया।

सांसद व उनके सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के चालक को पीटा
बताया जा रहा है कि RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव और उनके सुरक्षाकर्मियों ने नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन चालक और उसके साथ एक मीडियाकर्मी को मारा-पीटा और गाली गलौज की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में भी एक सुरक्षाकर्मी वीडियो बना रहे कैमरामैन को रोकते हुए दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय विधायक अपने गाड़ी में नहीं थे।
तेज प्रताप ने विधायक के चालक व पत्रकार से मारपीट की आलोचना की
अब इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार तार करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।”
चुनाव में बुरा परिणाम के लिए किया आगाह
अपने छोटे भाई व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हिदायत देते हुए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने लिखा, “मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ, नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।”
‘वोटर अधिकार यात्रा से भ्रमित हो रहे लोग’
बिहार में हो रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चुनाव आयोग (EC) का बचाव करते हुए तेज प्रताप यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की मंशा पर भी सवाल उठाए। साथ ही जनता को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से कुछ नहीं होगा। असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं। चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है और ये नेता अपना, लेकिन इस यात्रा से लोग भ्रमित हो रहे हैं।
महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
बता दें कि तेज प्रताप यादव की कथित गर्लफ्रेंड के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से निकाल दिया है। तब से तेज प्रताप परिवार और पार्टी से दूर हैं और तेजस्वी यादव के सहयोगियों पर हमलावर हैं। खासकर राज्यसभा सांसद संजय यादव पर वें अक्सर इनडायरेक्ट रूप से कमेंट करते रहते हैं। तेज प्रताप ने अपने पूर्व विधानसभा सीट महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी है और अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू, SIR के नाम पर चुनाव चोरी का लगाया आरोप