पटना: RJD से निष्कासन के 24 दिन बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी चुप्पी तोडी है और चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात कही है। तेज प्रताप ने गुरुवार को अपने X पर लिखा, ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा।’

तेज प्रताप ने आगे लिखा कि, ‘झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।’

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक लड़की के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद 26 मई को बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। वहीं, आज (गुरुवार) पटना के ज्ञान भवन में आयोजित आरजेडी के राज्य परिषद की मीटिंग में भी उन्हें नहीं बुलाया गया, जिसके बाद तेज प्रताप यादव की यह प्रतिक्रिया आई है।
Photo Credit : Social Media Handles