पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सीवान आ रहे हैं। यहां वें गंगा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे से पहले बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार उनका निशाना बने हैं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल।
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा, “दिलीप जायसवाल जिस सिख माइनॉरिटी कॉलेज में पहले क्लर्क के पद पर काम करते थे, आज उसी कॉलेज के मालिक कैसे बन गए?” साथ ही प्रशांत ने यह भी कहा कि कल जायसवाल प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे।

किशोर का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीके के इस बयान से आने वाले दिनों में सियासी माहौल और गर्म हो सकता है।
दिलीप जायसवाल हाल ही में बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्हें व्यापारिक पृष्ठभूमि वाला नेता माना जाता है। प्रशांत किशोर के आरोप उनके पुराने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि बीजेपी इस आरोप का क्या जवाब देती है।