पटना : भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री पाखी हेगड़े मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलने पहुंचीं। इस मुलाकात ने सूबे की सियासत (Bihar Politics) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, दोनों में हलचल मचा दी है। लंबे समय से राजनीति में उनकी सक्रियता की चर्चा चल रही थी, ऐसे में सम्राट चौधरी से हुई इस मुलाकात ने अटकलों को और हवा दे दी है कि पाखी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं।
पाखी हेगड़े ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट भी साझा की। उन्होंने लिखा कि “भगवान बुद्ध की धरती पटना मेरी कर्मभूमि रही है। सौभाग्य है कि आज बिहार प्रदेश भाजपा के चाणक्य, उपमुख्यमंत्री, कुशल राजनीतिज्ञ और मार्गदर्शक श्री सम्राट चौधरी जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका नेतृत्व बिहार की माताओं, बहनों और युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में सौंपता है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसी नीतियों से मैं बेहद प्रभावित हूँ।”
इस बयान को देखकर राजनीतिक गलियारों में यह सवाल गूंजने लगा कि क्या पाखी अब पर्दे से राजनीति के मंच पर उतरने वाली हैं?
फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक का सफर
भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा पाखी हेगड़े का जन्म 7 जून को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी। इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा की स्टार बन गईं और एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में निरहुआ रिक्शावाला, सात सहेलियां, निरहुआ चलल ससुरल, निरहुआ हिंदुस्तानी, सात ना गत और काला सच शामिल हैं। भोजपुरी के साथ-साथ उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
खास बात यह है कि पाखी भोजपुरी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्हें न सिर्फ लोकप्रियता मिली, बल्कि पढ़ाई-लिखाई और समझदारी के मामले में भी वह सबसे अलग मानी जाती हैं।

भाजपा नेताओं के संपर्क में पहले से रही हैं पाखी
यह पहली बार नहीं है जब पाखी हेगड़े का नाम भाजपा के साथ जोड़ा गया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वह भाजपा नेताओं के संपर्क में देखी गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सार्वजनिक मंचों से तारीफ की है। चुनावी रैलियों में भी कभी-कभार उनकी मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। यही वजह है कि पाखी के भाजपा जॉइन करने की खबरें पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन इस बार सम्राट चौधरी से हुई भेंट ने इन अटकलों को और मजबूत कर दिया है।
सियासी और फिल्मी हलकों में चर्चा तेज
पाखी हेगड़े की मुलाकात को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म जगत के लोग मानते हैं कि अगर पाखी राजनीति में उतरती हैं तो वह भोजपुरी समाज के कलाकारों और दर्शकों को भाजपा के करीब ला सकती हैं। वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा लगातार भोजपुरी कलाकारों को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है और पाखी जैसी लोकप्रिय और शिक्षित कलाकार पार्टी के लिए बड़ी संपत्ति साबित हो सकती हैं।
करियर पर पड़ेगा असर या नई उड़ान?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पाखी हेगड़े वाकई भाजपा की सदस्यता लेने जा रही हैं या यह सिर्फ राजनीतिक मुलाकात भर है? अगर वह राजनीति में उतरती हैं तो उनके फिल्मी करियर पर इसका असर पड़ेगा या फिर राजनीति उनके लिए नई उड़ान लेकर आएगी, यह आने वाला वक्त ही तय करेगा। फिलहाल इतना तय है कि पाखी की यह मुलाकात बिहार की राजनीति में नया पन्ना खोल चुकी है और चर्चा आने वाले दिनों तक थमेगी नहीं।
[…] […]