नई दिल्ली: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club of India) के सचिव पद लिए हुए चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल की। उनके खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) मैदान में थे। मंगलवार शाम को जारी चुनाव नतीजों में राजीव प्रताप रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी बालियान को 102 वोट से हराकर जीत हासिल की। रूडी को 392 वोट मिले थे, जबकि संजीव बालियान को 290 वोट मिले।
इस बार कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव बेहद दिलचस्प रहा। एक ही पार्टी के दो वरिष्ठ नेता सचिव पद के लिए मैदान में थे, जिसमें सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने जीत हासिल की। उन्होंने पहली बार 1999 में सचिव पद का चुनाव जीता था और तब से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव हैं। इस चुनाव में जीत के बाद आगे भी वें इस पद पर बने रहेंगे।
अमित शाह और सोनिया गांधी ने किया मतदान
इससे पहले मंगलवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club of India) के सचिव पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें 700 से अधिक सदस्यों ने वोट डालें, जिसमें से 682 वोट वैध थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेता इस मतदान में शामिल हुए। मंगलवार को ही देर शाम में इस चुनाव का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर चुनाव में जीत हासिल की।
लोकतंत्र में निरंतरता ही असली विजय
चुनाव नतीजों के बाद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने सारण से बीजेपी सांसद को बधाई दी। साथ ही कहा, “कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में प्राप्त जनादेश को मैं धैर्य एवं आत्ममंथन के भाव से स्वीकार करता हूं। संघर्ष की यह परिपाटी यथावत रहेगी, क्योंकि लोकतंत्र में निरंतरता ही असली विजय है। सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक आभार और विजयी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बधाई।”
इस चुनाव में पार्टी की कहीं कोई स्वरूप नहीं: रूडी
जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं औपचारिक रूप से 100 से अधिक मतों से जीता हूं। ये मेरे पैनल की जीत है। मेरे पैनल में तो कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सदस्य भी थे। बीजेपी, टीडीपी या कहूं कुल मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियों का एक समूह था। मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा सभी पार्टी के नेताओं को, जिन्होंने चुनाव में भागीदारी की। इसमें पार्टी की कहीं कोई स्वरूप उभर कर नहीं आया।
मेरे पिछले दो दशकों की मेहनत पर लगी मुहर
रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे सांसद मित्रों ने मेरे पिछले दो दशकों की मेहनत पर अपनी मुहर लगाई है। सभी का आभार व्यक्त करता हूं। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में बीजेपी नेता संजीव बालियान के प्रतिद्वंदी होने के सवाल पर रूडी ने कहा कि वें सभी हमारे मित्र हैं। राजनीति में ये सब होता रहता है।
20 साल बाद सचिव पद के लिए हुआ चुनाव
गौरतलब है कि 20 साल बाद कॉन्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए चुनाव हुआ है। इससे पहले राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) निर्विरोध चुनाव जीत जाते थे। इस चुनाव में बीजेपी नेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने उन्हें चुनौती दी और 26 राउंड तक वोटों की गिनती चली। शुरुआत में वोटों के गिनती के दौरान मुकाबला टक्कर का लग रहा था। हालांकि, 13 वें राउंड की गिनती के बाद रूडी ने 28 वोटों की बढ़त बना ली थी। वहीं, 22वें राउंड के बाद साफ हो गया कि वें जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Suresh Raina: 1xBet मामले में ED दफ्तर पहुंचे रैना, पूर्व क्रिकेटर पर सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने का आरोप
[…] […]