spot_img
Homeराष्ट्रीयJagdeep Dhankhar: मानसून सत्र के पहले ही दिन अपने पद से हटे...

Jagdeep Dhankhar: मानसून सत्र के पहले ही दिन अपने पद से हटे धनखड़, संसद सत्र के बीच इस्तीफा देने वाले पहले उपराष्ट्रपति बने

जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। पिछले तीन सालों से वो राज्यसभा के सभापति थे।

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने मानसून सत्र के पहले ही दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोमवार को धनखड़ ने राज्यसभा के सभापति पद से इस्तीफे का एलान किया है। इसके बाद से सियासी हलचल तेज हो चुकी है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

जगदीप धनखड़ ने अनुच्छेद 67(क) का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पद से हट गए हैं। संसद सत्र के दौरान इस्तीफा देने वाले वें देश के पहले उपराष्ट्रपति बन गए हैं। साथ ही वो देश के तीसरे ऐसे उपराष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही अपना पद छोड़ दिया हो।

धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से पहले साल 1974 में उपराष्ट्रपति बी.डी. जत्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, वो अंतरिम राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे थे।

इसके अलावा, साल 1997 में उपराष्ट्रपति कृष्णकांत का बीच कार्यकाल में ही निधन हो गया था, जिसके कारण राज्यसभा के सभापति की चेयर रिक्त हो गई थी। उन्होंने 21 अगस्त 1997 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और कार्यकाल के दौरान 27 जुलाई, 2002 को उनका निधन हो गया था।

बता दें कि 11 अगस्त 2022 को जगदीप धनखड़ ने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। पिछले तीन सालों से वो राज्यसभा के सभापति थे। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति के पद के लिए फिर से चुनावी प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा।

नियम के तहत ऐसी स्थिति में उपसभापति करते हैं राज्यसभा की अध्यक्षता

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद राज्यसभा के उपसभापति अगले उपराष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक व्यवस्था संभालते हैं। संविधान में ऐसी व्यवस्था पहले से है। ऐसे में इस मानसून सत्र के दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा की अध्यक्षता कर सकते हैं। इस दौरान यथाशीघ्र उपराष्ट्रपति का चुनाव करना होता है।

ये भी पढ़ें – Ravi Kishan: कपिल ने खोला राज तो इमोशनल हुए एक्टर, अजय देवगन ने बताया- क्यों छूते हैं पत्नी के पैर 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
88 %
2.1kmh
0 %
Mon
23 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular