महाराष्ट्र : गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) के मराठी लोगों पर दिए बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस मामले पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का बयान आया है। फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि दूबे की यह टिप्पणी मराठी समुदाय के लिए नहीं, बल्कि कुछ संगठनों के लिए थी, जिन्होंने इस पूरे विवाद को हवा दी थी।
मुख्यमंत्री ने बीजेपी सांसद (BJP MP) को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का बयान पूरी तरह से सही नहीं है। इसके अलावा उन्होंने देश के विकास में महाराष्ट्र के योगदान को भी याद किया और कहा कि देश के विकास में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। अगर कोई ऐसा कहता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा।
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है, क्योंकि इसका जो मतलब निकलता है वो लोगों के मन में भ्रम पैदा करता है।
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का यह स्पस्टीकरण बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे की उस प्रतिक्रिया पर आया है, जिन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की हालिया बयान के बाद दी थी। राज ठाकरे ने मराठी में बात करने से मना करने वाले लोगों का जिक्र करते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को मारें, लेकिन वीडियो न बनाएं।
इस पर बीजेपी सांसद (BJP MP) दूबे ने कहा, “क्या कह रहे हो? किसकी रोटी खा रहे हो? तुम लोग हमारे पैसे से जी रहे हो। तुम्हारे पास किस तरह के उद्योग हैं? झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सारी खदानें हमारी हैं। तुम्हारे पास कौन सी खदाने हैं? सारी सेमीकंडक्टर रिफाइनरियां गुजरात में हैं। अगर आपमें हिंदी बोलने वालों को पीटने की हिम्मत है तो उनको भी पीटने की हिम्मत होनी चाहिए जो उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलते हैं। अगर आप इतने ही बड़े बॉस हैं तो महाराष्ट्र से बाहर आएं- बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु। तुमको पटक-पटक के मारेंगे।