लंदन: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार को संसद (UK Parliament) में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी वित्त मंत्री रेचल रीव्ज (UK Finance Minister Rachel Reeves) संसद में ही रो पड़ीं। रीव्ज के रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने उन्हें कमजोर नेता बताया और उनकी आलोचना की। वहीं, रीव्ज के संसद में रोने का नुकसान ब्रिटिश मार्केट पर दिखने को मिला और पाउंड की कीमत डॉलर के मुकाबले एक परसेंट गिर गई।
दरअसल, निवेशकों ने समझा की चांसलर की कुर्सी खतरे में है, जिसका खामियाजा मार्केट को उठाना पड़ा। अक्टूबर 2022 के बाद यह पहली बार है जब पाउंड की कीमत में इतनी गिरावट देखी गई। तब उस वक्त के प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मिनी-बजट ने बाजार में उथल-पुथल मचा दी थी, जिसका नतीजा यह हुआ था कि ट्रस को अपने पद से हटना पड़ा था।

वित्त मंत्री के रोने की वजह अभी मालूम नहीं
इस बीच ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने अपने वित्त मंत्री का बचाव किया। उन्होंने कहा कि रीव्ज के आंसुओं का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रीव्ज आने वाले कई सालों तक चांसलर (UK Finance Minister) बनी रहेंगी। रेचल रीव्ज (Rachel Reeves) के रोने के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। कुछ लोगों ने कहना है कि विपक्ष के तीखे सवालों ने उन्हें रुला दिया। हालांकि, वित्त मंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि यह उनका निजी मामला था।
लेबर पार्टी के कई सांसदों से हुआ था विवाद
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि लेबर सांसदों के साथ हुए विवाद की वजह से वो भावुक हो गईं। दरअसल, रीव्ज (UK Finance Minister) ने विकलांग और बेरोजगार लोगों को मिलने वाली कुछ सुविधाओं में कटौती का प्रस्ताव रखा था। इस फैसले से लेबर पार्टी के कई सांसद नाराज थे। उन्होंने संसद में काफी विरोध किया। इसे देखते हुए स्टार्मर सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया।
फैसला वापस लेने के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर
अब सरकार को हर साल लगभग 5 बिलियन पाउंड का नुकसान उठाना होगा। ऐसे में संभावना बन रही है कि इस नुकसान की भरपाई के लिए टैक्स बढ़ाया जाएगा। वहीं, सरकार द्वारा फैसला वापस लेने के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर हो गया। विपक्षी कंजर्वेटिव नेता केमी बैडेनोच ने कहा कि सरकार में अब चांसलर का रोल खत्म हो चुका है। रीव्ज शायद ही अगले चुनाव तक चांसलर पद पर रहेंगी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की पूर्व PM Sheikh Hasina को 6 माह जेल की सजा, अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार