spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयUS के ऑफर को ब्राजील ने ठुकरा, टैरिफ वार के बीच राष्ट्रपति...

US के ऑफर को ब्राजील ने ठुकरा, टैरिफ वार के बीच राष्ट्रपति लूला ने कहा- ‘अब मोदी-जिनपिंग से होगी बात’

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफर को भी ठुकरा दिया। लूला ने कहा कि वह ट्रम्प से बात नहीं करेंगे, बल्कि अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करेंगे।

नई दिल्ली: अमेरिका (US) और ब्राजील (Brazil) के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू किए जाने वाले दिन को दोनों देशों के इतिहास का ‘सबसे दुखद’ दिन बताया। यह तनाव तब शुरू हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिया।

ब्राजीली राष्ट्रपति लूला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) के उस ऑफर को भी ठुकरा दिया, जिसमें ट्रम्प ने कहा था कि लूला उनसे कभी भी टैरिफ पर बात कर सकते हैं। इसपर लूला ने साफ कहा कि वह ट्रम्प से बात नहीं करेंगे, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फोन करेंगे।

ब्रिक्स देशों के साथ नए मौके तलाशने में जुटा ब्राजील
ब्रासीलिया में एक इवेंट में लूला ने कहा कि ब्राजील अब विश्व व्यापार संगठन (WTO) समेत वो हर मुमकिन रास्ता अपनाएगा, ताकि अपने हितों की रक्षा कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार पहले से ही विदेशी व्यापार को मजबूत करने और ब्रिक्स देशों के साथ नए मौके तलाशने में जुटी है।

ब्रिक्स समर्थित देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की धमकी
ब्रिक्स (BRICS) में भारत, रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका (US) अक्सर इन देशों पर डॉलर के एकाधिकार को कमजोर करने का आरोप लगाता है। ट्रम्प ने धमकी दी है कि ब्रिक्स की नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।

बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं ट्रम्प: लूला
इसपर लूला ने साफ किया कि वह ट्रम्प से बात करने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि ट्रम्प बातचीत के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं पीएम मोदी को फोन करूंगा। मैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फिलहाल नहीं बुलाऊंगा, क्योंकि वह अभी सफर नहीं कर सकते, लेकिन मैं कई अन्य राष्ट्राध्यक्षों से बात करूंगा।”

बराबरी और आपसी सम्मान के साथ होगी बातचीत
लूला ने जोर देकर कहा कि ब्राजील अमेरिका के साथ टैरिफ पर बातचीत को तैयार है, लेकिन यह बराबरी और आपसी सम्मान के साथ होनी चाहिए। दूसरी तरफ, ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था, “लूला मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं।” उन्होंने ब्राजील की जनता की तारीफ की, लेकिन लूला सरकार पर गलत फैसले लेने का आरोप लगाया।

नवंबर में ट्रम्प को ब्राजील आने का न्योता देंगे लूला
ब्राजीली राष्ट्रपति लूला ने थोड़ा नरम रुख दिखाते हुए कहा, “वह नवंबर में होने वाली COP30 जलवायु सम्मेलन के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को न्योता देंगे, ताकि जलवायु के मसले पर उनकी राय जान सकूं। अगर वें नहीं आए तो यह उनकी मर्जी, लेकिन मेरी तरफ से कोई कमी नहीं होगी।” बता दें कि इस साल नवंबर में ब्राजील के बेलेम, पारा में COP30 जलवायु सम्मेलन होने वाला है। राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा इसकी अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें: UK Finance Minister: संसद में बहाए आंसू तो 1 परसेंट गिरा पाउंड, विपक्ष बोला- खतरे में है चांसलर की कुर्सी

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
73 %
1.5kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular