spot_img
HomeमनोरंजनFilm 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू : आर्मी अफसर की...

Film ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू : आर्मी अफसर की बेटी के किरदार में नजर आएंगी वायरल गर्ल मोनालिसा

इटावा के ऐतिहासिक किले और मंदिर में शुरू हुई फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग। वायरल गर्ल मोनालिसा इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर की बेटी के किरदार में नजर आएंगी।

इटावा : चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा की अगली फिल्म (Film) “द डायरी ऑफ मणिपुर” की शूटिंग शनिवार को ऐतिहासिक राजा सुमेर सिंह किले से शुरू हो गई। फिल्म की कहानी मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक बेटी के संघर्ष और उसके प्यार की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म (Film) में प्रयागराज कुम्भ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पिता की शहादत के बाद डिफेंस में जाने का सपना देखती है।

शूटिंग की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ देवी माँ के मंदिर में नारियल फोड़कर की गई। फिल्म (Film) में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म (Film) का निर्देशन खुद सनोज मिश्रा कर रहे हैं जबकि निर्माण की जिम्मेदारी धीरेन्द्र चैबे ने संभाली है। छायांकन का कार्य साहिल अंसारी कर रहे हैं, जबकि फिल्म के गीत खुद निर्देशक सनोज मिश्रा ने लिखे हैं और संगीतकार शेखर संतोष ने उन्हें सुरों में ढाला है। फिल्म में अन्नु प्रिया की आवाज़ गूंजेगी और नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री के हाथों में है।

मणिपुर की धरती से उठी एक बेटी की आवाज

फिल्म की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह उस बेटी की लड़ाई भी है जो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है। मणिपुर में घटी वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में सामाजिक, भावनात्मक और देशभक्ति का गहरा मेल है।

फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज आलम, पवन सिंह और सत्यदेव गुप्ता हैं। वहीं सह-निर्माता के रूप में संजय भूषण पटियाला जुड़े हुए हैं, जो फिल्म के प्रचार-प्रसार की रणनीति भी संभाल रहे हैं।

प्रयागराज कुम्भ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा

इटावा बन रहा है सिनेमा का नया गढ़

राजा सुमेर सिंह किले में हो रही इस शूटिंग से इटावा को एक बार फिर सिनेमा के नक्शे पर पहचान मिल रही है। निर्देशक सनोज मिश्रा पहले भी अपनी कई फिल्मों में वास्तविक लोकेशनों को तरजीह देते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने इटावा के ऐतिहासिक स्थलों को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें – गांवों को मिली पक्की राह — 33 हजार किमी की सड़कों से बदली बिहार की ग्रामीण ज़िंदगी

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
73 %
1.5kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular