नई दिल्ली: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में दमदार एक्टिंग और आइटम नंबर्स के दमपर अपने टैलेंट की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस के करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की तमन्ना रखते हैं। हाल ही में न्यूज वेबसाइट लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा एक अनचाहा वाकया शेयर कीं।
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कहा, “मैं साउथ के एक बडे़ सुपरस्टार के साथ फिल्म कर रही थी। हम एक सीन की शूटिंग के लिए सेट पर मौजूद थे। मुझे उस सीन से दिक्कत थी और मैंने उनसे कहा कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती। इसको लेकर वह गुस्सा हो गए और सबके सामने बोलने लगे कि अरे ये हीरोइन चेंज कर दो। मेरे लिए ये सब काफी हैरान करने वाला था।”

‘आज की रात’ के बाद बढ़ी डिमांड
हालांकि, तमन्ना ने साउथ के उस सुपरस्टार का नाम नहीं बताया। बता दें कि साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में तमन्ना मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं, जो भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वहीं, बॉलीवुड हॉरर फिल्म स्त्री-2 के गाने ‘आज की रात’ के बाद से तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की डिमांड काफी बढ़ गई है।

अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं तमन्ना
फिलहाल, तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वें अगले साल एक और हॉरर थ्रिलर में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्त मल्होत्रा अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म का नाम है Vvan – Force of the Forrest, जो अगले साल 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तमन्ना इस साल के अंत में रिलीज होने वाली तेलुगु कॉमेडी ड्रामा ‘दैट इज़ महालक्ष्मी’ में भी लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म कंगना रनौत की ‘क्वीन’ का रीमेक है।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni की पत्नी बनकर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन, डेब्यू फिल्म ने बिगाड़ दिया था करियर
[…] […]
[…] […]