फिल्म इंटस्ट्री के जाने माने एक्टर व गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) वैसे तो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा एक राज खोल दिया है, जो सुर्खियों में है। दरअसल, रवि किशन ने अपनी पत्नी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसपर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने उनके मजे ले लिए। वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) का भी इसपर रिएक्शन आया है।
रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन के लिए को-स्टार्स अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर इस वीकेंड नजर आए। शो में अजय देवगन अपने ख़ास अंदाज़ में दिखें और कई मजेदार पंच लगाए। साथ ही होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की भी खूब खिंचाई की। हमेशा की तरह, कपिल ने स्टार की निजी जिंदगी के कुछ पहलुओं पर बात की और बताया कि रवि रात को सोने से पहले हमेशा अपनी पत्नी के पैर छूते हैं।

रवि किशन ने बताई पैर छूने की वजह
कपिल की इस बात को रवि किशन ने न सिर्फ स्वीकारा, बल्कि उसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा, “मैं सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूता हूं, लेकिन वो मुझे कभी ऐसा करने नहीं देती हैं। जब भी वो सो रही होती हैं तो मैं उनके पैर छू लेता हूं।”
जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव का पत्नी के किया सामना
रवि किशन ने आगे कहा कि वो मेरे दुख की साथी हैं। मेरे पास जब पैसा-फेम नहीं था, तब भी वो हमेशा मेरे साथ रहीं। उन्होंने मेरे साथ जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव का सामना किया। आज मैं जितना भी सक्सेसफुल हूं, उसका क्रेडिट मेरी पत्नी को भी जाता है, क्योंकि उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
बेटे के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे बीजेपी सांसद
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में गोरखपुर के सांसद रवि किशन के बेटे भी आए थे। बेटे की तरफ इशारा करते हुए एक्टर (Ravi Kishan) ने कहा, “मेरा बेटा मेरे सामने बैठा है। इन्हें पता है कि मेरी पत्नी ने मुझे किस तरह मैनेज किया है। उन्होंने जो मेरे लिए किया है, उसके सामने उनके पैर छूना तो बहुत छोटी बात है।”

अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में ली रवि किशन की चुटकी
रवि किशन (Ravi Kishan) की इस बात पर हर कोई उनकी सराहना कर रहा था, तभी अजय देवगन ने उनके मजे ले लिए। अजय ने चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “आदमी जितना गिल्टी होता है, उतना ही ज्यादा झुककर पत्नी के पैर छूता है। अजय के इस वन लाइनर पर हर किसी की हंसी छूट गई।

25 जुलाई को रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इसमें अजय देवगन और मृणाल के अलावा रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा लीड रोल में हैं। यह फिल्म (son of sardaar 2) 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
[…] […]