पटना: Bhojpuri Music Industry में इन दिनों जिस गाने की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है ‘हिरोइन हई हम’ जिसे लीची म्यूजिक ने रिलीज किया है। इस गाने को महज़ कुछ ही दिनों में मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसपर लीची म्यूजिक चैनल के फाउंडर कुमार अजित ने बताया कि हमारे चैनल का मकसद सिर्फ गाने रिलीज़ करना नहीं है, बल्कि इंडस्ट्री में नई क्वालिटी और पॉजिटिव बदलाव लाना है। ‘हिरोइन हई हम’ इसी सोच का पहला कदम है।

‘हिरोइन हई हम’ में दिखी स्टार पॉवर और टीम वर्क
इस गाने में सुपरस्टार अंकुश राजा और एनर्जेटिक परफॉर्मर दिव्या रल्हन की जोड़ी ने स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री दिखाई है। गाने की खास बात यह है कि इसमें देसी अंदाज़ और मॉडर्न प्रजेंटेशन का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। गाने को लेकर अंकुश राजा ने कहा, “हमें खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतना पसंद किया। ये सिर्फ गाना नहीं, बल्कि हमारी टीम की मेहनत का नतीजा है। मैं अपने फैंस से आगे भी इसी तरह के सपोर्ट की उम्मीद करता हूँ।”
दिव्या रल्हन ने भी गाने को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “हर कलाकार चाहता है कि उसकी शुरुआत यादगार हो। ‘हिरोइन हई हम’ से मिली प्रतिक्रिया ने हमें नई ऊर्जा दी है।”

गाने की तकनीकी टीम ने निभाई अहम भूमिका
‘हिरोइन हई हम’ की सफलता के पीछे न सिर्फ कलाकारों का परफॉर्मेंस बल्कि बैकग्राउंड टीम की मेहनत भी दिखती है। गाने के बोल लिखे हैं पिंकू बाबा ने, जिनके लिरिक्स में भोजपुरी की मिट्टी की खुशबू के साथ-साथ मॉडर्न फ्लेवर का मेल है। म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक ने गाने को कैची और यूथ फ्रेंडली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वीडियो डायरेक्शन की कमान लक्की विश्वकर्मा ने संभाली है। सेट डिजाइन, स्टाइलिश कॉस्ट्यूम्स और कलरफुल लोकेशन गाने में नई जान डालते हैं। कैमरामैन योगेश सिंह, एडिटर रोहन राउत (निंजा) और कलर ग्रेडर रोहित सिंह ने तकनीकी स्तर पर गाने को प्रोफेशनल लुक दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल, यूथ के बीच खास क्रेज
‘हिरोइन हई हम’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक पर गाने के डांस मूव्स पर हजारों यूजर्स ने रील्स बनाए हैं। खासतौर से युवा वर्ग में गाने के बोल और बीट्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। यूट्यूब पर गाने ने मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
भोजपुरी Music इंडस्ट्री में नई उम्मीद
‘हिरोइन हई हम’ की सफलता यह भी दिखाती है कि भोजपुरी Music इंडस्ट्री अब सिर्फ क्षेत्रीय सीमाओं में नहीं सिमट रही, बल्कि क्वालिटी प्रोडक्शन, बेहतर प्रजेंटेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है।
कुमार अजित ने कहा कि Lichi Music इसी सोच के साथ आगे बढ़ेगा। आने वाले दिनों में चैनल से एक से बढ़कर एक गाने रिलीज़ होंगे, जो दर्शकों को नएपन का अहसास कराएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने की दिशा में भी लीची Music काम करेगा।