मुंबई: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें भक्त भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। बॉलीवुड की फिल्मों ने भी इस त्योहार का काफी क्रेज रहा है। वहीं, कई सेलिब्रिटी भी इस त्योहार को काफी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस दौरान भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित की जाती है और भक्तिभाव से उनकी पूजा-अर्चना होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर भी गणपति उत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, इस साल शिल्पा ये उत्सव नहीं मना रही हैं।
एक्ट्रेस (Shilpa Shetty) ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी हैं। साथ ही इसकी वजह भी बताई हैं। शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने यह फैसला परिवार में हुए एक निधन के कारण लिया है। परिवार 13 दिनों का शोक मना रहा है और इस दौरान धार्मिक गतिविधियों से दूर रहेगा। शिल्पा हर साल उल्लास और श्रद्धा के साथ अपने घर में गणपति का स्वागत करती हैं, लेकिन इस साल वें ऐसा नहीं कर पाएंगी।
हर तरह के धार्मिक उत्सव से दूर रहेगा शिल्पा का परिवार
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने (Shilpa Shetty) लिखा, ‘प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि परिवार में हुए एक निधन के कारण इस साल 2025 को हम गणपति उत्सव का आयोजन नहीं कर पाएंगे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि परंपरा के अनुसार, परिवार 13 दिनों का शोक मनाएगा और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से दूर रहेगा। इंस्टाग्राम स्टोरी के अंत में लिखा गया, ‘हम आपकी संवेदना और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं। आभार सहित- कुंद्रा परिवार।’

शिल्पा ने पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अगले साल जल्दी आना’
गणेश चतुर्थी को लेकर भक्ति भाव से ओतप्रोत शिल्पा शेट्टी ने गणपति उत्सव का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वें अपने परिवार के साथ गणपति उत्सव मनाते दिख रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लग रहा है, लेकिन दिल आपके आशीर्वाद से भरा है। गणपती बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या।’ इसका मतलब है, ‘अगले साल जल्दी आना।’

बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं गणपति
इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) 27 अगस्त दिन बुधवार से शुरू हो रहा है। यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माने जाने वाले गणपति को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का देवता माना जाता है। गणपति उत्सव के लिए भक्त भगवान गणेश की मूर्ति अपने घर में स्थापित करते हैं। इस दौरान व्रत रखा जाता है और स्वादिष्ट पकवान बनाते हैं, जिनसे भगवान गणेश का भोग लगता है। इस त्योहार के दौरान लोग पंडालों में भी गणपति का दर्शन करने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia: साउथ के सुपरस्टार को लेकर बड़ा खुलासा, सीन से असहज हुई तो कहा- ‘हीरोइन चेंज करो’
[…] […]