spot_img
Homeक्राइमPatna News: पिता ने 112 Dial कर बुलवाई पुलिस, बेटे ने टीम...

Patna News: पिता ने 112 Dial कर बुलवाई पुलिस, बेटे ने टीम पर ही कर दिया जानलेवा हमला

गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड पर पिता-पुत्र विवाद में पहुंची Dial 112 की टीम पर युवक का हमला, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया।

पटना: Dial 112 पर कॉल करने के बाद भी राजधानी पटना में अपराध और अराजकता का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कानून व्यवस्था सुधारने के लाख दावों के बावजूद आए दिन लूट, मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं, अब तो हालात ऐसी हो गई है कि लोग पुलिस पर ही हमला करने से भी नहीं डर रहे।

मामला गांधी मैदान इलाके के एग्जीबिशन रोड स्थित एच कॉम्प्लेक्स का है। बताया जा रहा है कि यहां एक पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता शहजाद खान ने खुद पुलिस को फोन कर दिया। उन्होंने Dial 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।

घायल पुलिसकर्मी संजय कुमार

Dial 112 की पुलिस को देखते ही चढ़ा बेटे का पारा

मौके पर Dial 112 की पुलिस टीम पहुंची ही थी कि शहजाद खान का बेटा शिवतेन राजा गुस्से से बेकाबू हो गया। वह न सिर्फ पुलिस से उलझ पड़ा, बल्कि एक पुलिसकर्मी पर हमला भी कर दिया। पीड़ित पुलिसकर्मी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है। संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही वे परिसर में दाखिल हुए, शिवतेन राजा ने उन्हें गेट के सामने पकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया।

वर्दी फाड़ी, चश्मा तोड़ा, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

संजय कुमार ने आगे बताया कि आरोपी ने जमीन पर गिराने के बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी गई और चश्मा भी टूट गया। किसी तरह जान बचाते हुए उन्होंने मौके से भागकर वायरलेस पर पूरी घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद तुरंत गांधी मैदान, कोतवाली और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना स्थल पर मौजूद संजय कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी

आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी शिवतेन राजा को पकड़ लिया गया। हालांकि, उसकी भी हालत कुछ ठीक नहीं बताई जा रही है। उसके शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, आरोपी के पिता शहजाद खान ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज लंबे समय से चल रहा है। बीते पांच दिनों से उसने ठीक से नींद नहीं ली है, जिससे उसकी हालत और खराब हो गई है।

मजार जाने की थी तैयारी, घर में ही मचा दिया बवाल

शहजाद खान ने बताया कि रविवार को वे बिहार शरीफ स्थित एक मजार जाने की तैयारी कर रहे थे। घर पर गाड़ी आने में देरी हुई, जिससे उनका बेटा गुस्से में आ गया। पहले उसने घरवालों से झगड़ा शुरू किया और फिर पुलिस बुलाने पर वह इतना उग्र हो गया कि पुलिसकर्मी पर ही टूट पड़ा।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस राज्य में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, वहां आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता स्वाभाविक है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुये पटना SSP ने क्या कहा, सुनिए….

यह भी पढ़ें – भोजपुरी स्टार Pawan Singh के घर चोरी, राइफल की 30 गोली, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए चोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
53 %
5.8kmh
99 %
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular