अररिया : बिहार के अररिया जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव को पुलिस ने महालगांव थाना क्षेत्र के करियाँत कैंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित था और वह कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था।
पुलिस ने विनोद के पास से 2 किलो से अधिक गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सांसद को दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यही वही अपराधी है जिसने हाल ही में अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने और रंगदारी की धमकी दी थी। इसके अलावा यह फारबिसगंज और खजांची थाना क्षेत्रों में लूट, रंगदारी और फायरिंग के मामलों में भी वांछित था।
नेपाल की जेल से निकलकर सीमांचल में सक्रिय
एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विनोद राठौर नेपाल में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सात वर्षों तक जेल में बंद था। रिहा होने के बाद उसने सिलीगुड़ी में शरण ली और सीमांचल के एक सक्रिय गैंग के लिए शूटर के तौर पर काम कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के वक्त वह एक स्थानीय भू-माफिया के लिए जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से उसे धर-दबोचा।