पटना : शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यार्थियों को एक बार फिर से विद्यालयी परिवेश में सहजता से जोड़ने और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 23 जून से 27 जून 2025 तक राज्य के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में ‘स्वागत सप्ताह’ मनाने का निर्णय लिया है। यह सप्ताह विद्यार्थियों को विद्यालय से जुड़ने का एक प्रेरणादायक, आनंददायक और आत्मीय अनुभव प्रदान करेगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि छुट्टियों के बाद वे उत्साहपूर्वक और विश्वास के साथ शैक्षणिक गतिविधियों से दोबारा जुड़ सकें।

दिवस 1: गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस (23 जून)
इस सप्ताह को प्रभावी और रोचक बनाने के लिए प्रत्येक दिन को एक विशेष नाम और उद्देश्य दिया गया है। पहले दिन, 23 जून को ‘गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस’ के रूप में मनाया जाएगा, जहां विद्यालयों को रंग-बिरंगे चित्रों और पोस्टरों से सजाया जाएगा। शिक्षक बच्चों का तिलक, हाथ मिलाकर या हाई-फाई जैसे आत्मीय भावों से स्वागत करेंगे। कक्षाओं में संवाद के माध्यम से विद्यार्थी अपनी छुट्टियों के अनुभव साझा करेंगे ताकि उन्हें विद्यालय में अपनापन महसूस हो।
दिवस 2: गृहकार्य एक्सप्रेस (24 जून)
24 जून को ‘गृहकार्य एक्सप्रेस’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा गर्मी छुट्टी में किए गए गृहकार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चे अपने गृहकार्य पर आधारित चित्र बनाएंगे, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे “मेरा गृहकार्य, मेरी ज़िम्मेदारी” विषय पर दो-दो के समूह में रचनात्मक कहानियाँ तैयार करेंगे। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ‘गृहकार्य धावक’, ‘गृहकार्य उत्साही’ और ‘गृहकार्य यात्री’ जैसी उपाधियाँ देकर कक्षा के श्यामपट्ट पर उनके नाम लिखे जाएंगे।

दिवस 3: गणित एक्सप्रेस (25 जून)
25 जून को ‘गणित एक्सप्रेस’ नामक दिवस में विद्यार्थियों के साथ गणितीय खेल और गतिविधियाँ कराई जाएंगी। शिक्षक मौखिक प्रश्न पूछकर रैपिड फायर के रूप में बच्चों का गणितीय ज्ञान परखेंगे। बेहतरीन उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को भी ‘गणित धावक’, ‘गणित उत्साही’ और ‘गणित यात्री’ की पहचान दी जाएगी।
दिवस 4: रीडिंग एक्सप्रेस (26 जून)
26 जून को ‘रीडिंग एक्सप्रेस’ के अंतर्गत हिन्दी के किसी एक अध्याय की सामूहिक या व्यक्तिगत वाचन गतिविधि कराई जाएगी। इससे बच्चों की पढ़ने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और श्रेष्ठ रीडिंग करने वाले विद्यार्थियों को भी श्यामपट्ट पर विशेष उपाधियों से नवाज़ा जाएगा।

दिवस 5: स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस (27 जून)
अंतिम दिन 27 जून को ‘स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस’ के रूप में विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दिन प्रधानाध्यापक विद्यालय में नवपदस्थापित शिक्षकों का भी औपचारिक स्वागत करेंगे तथा अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति, गृहकार्य की स्थिति और पिछली परीक्षाओं के परिणामों की जानकारी दी जाएगी। सप्ताह भर के आयोजन में जिन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया होगा, उन्हें ‘स्वागत सप्ताह धावक’ का बैच पहनाकर सबके समक्ष सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग का मानना है कि यह आयोजन बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करेगा, विद्यालय के प्रति उनके लगाव को बढ़ाएगा और उपस्थिति में सकारात्मक सुधार लाएगा। साथ ही शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों के बीच संवाद को भी सशक्त करेगा।