spot_img
HomeबिहारTeacher Transfer : महिला शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी...

Teacher Transfer : महिला शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी 10,322 शिक्षिकाओं की पोस्टिंग सूची

लंबे इंतजार के बाद आज पूरा होगा महिला शिक्षकों का Transfer और पोस्टिंग का सपना, शिक्षा विभाग जारी करेगा 10,322 शिक्षिकाओं की सूची, स्कूल और जिला आवंटन के साथ खत्म होगी असमंजस की स्थिति

पटना : राज्य के हजारों महिला शिक्षकों के लिए सोमवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। लंबे समय से स्कूल आवंटन और जिला Transfer की प्रतीक्षा कर रही शिक्षिकाओं की पोस्टिंग से जुड़ी सूची आज जारी कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि आज कुल 10,322 महिला शिक्षकों को स्कूल और जिला आवंटित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों में फैली असमंजस की स्थिति भी समाप्त हो जाएगी।

स्कूल नहीं मिलने वाली शिक्षिकाओं को भी राहत

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 881 महिला शिक्षक ऐसी थीं जिन्हें जिला तो आवंटित कर दिया गया था, लेकिन स्कूल नहीं मिल पाया था। इस वजह से ये शिक्षिकाएं लंबे समय से असमंजस में थीं। विभाग ने अब इन सभी शिक्षिकाओं को उनके जिले के भीतर ही स्कूल आवंटित करने का निर्णय लिया है, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Teacher Transfer
File Photo

जिला और स्कूल दोनों नहीं मिलने वालों की भी सूची आज

इसके अलावा, 1063 महिला शिक्षिकाएं ऐसी भी हैं जिन्हें अब तक न जिला मिला था और न ही स्कूल। इसका मुख्य कारण उनके वर्तमान स्कूलों में शिक्षकों की कमी को बताया जा रहा था। शिक्षा विभाग ने इन सभी शिक्षिकाओं को भी आज जिला और स्कूल दोनों का आवंटन करने का निर्णय लिया है, जिससे वे भी जल्द अपनी नई जगह पर कार्यभार संभाल सकेंगी।

छठी से बारहवीं कक्षा के शिक्षकों की रिलीविंग आज

वहीं, कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने वाले कुल 8378 शिक्षकों की रिलीविंग आज की जाएगी। इनमें से 2043 शिक्षकों को आज जिला और स्कूल दोनों आवंटित होंगे, जबकि शेष 6335 शिक्षकों को केवल जिला आवंटित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक, इन 6335 शिक्षकों को जिला आवंटन के बाद संबंधित जिला स्थापना समिति स्कूल आवंटित करेगी।

Transfer Update for Bihar Teacher
File Photo

65 हजार से अधिक शिक्षकों का हुआ Transfer

शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 65,277 शिक्षकों का Transfer आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। इनमें से केवल 4110 शिक्षकों ने Transfer से इनकार किया है। विभाग का कहना है कि शेष सभी शिक्षकों की पोस्टिंग और रिलीविंग प्रक्रिया तय समय पर पूरी की जा रही है।

शिक्षकों को विभाग की अपील

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि Transfer की पूरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और तकनीकी माध्यम से संचालित किया जा रहा है ताकि शिक्षकों को किसी तरह की असुविधा न हो। शिक्षकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग दें। विभाग को उम्मीद है कि नई पोस्टिंग से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और छात्रों की पढ़ाई पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Bihar Teacher Transfer: अब 2 से 10 शिक्षकों का समूह कर सकेगा आपसी सहमति से स्थानांतरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
72 %
6.1kmh
100 %
Wed
28 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular