spot_img
HomeबिहारSpecial Train: बक्सर-किउल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, पटना में...

Special Train: बक्सर-किउल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, पटना में बदलने के झंझट से मिली मुक्ति

बक्सर से किउल के लिए पहले डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें पटना में ट्रेन चेंज करना पड़ता था और आगे के सफर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों को इससे मुक्ति मिलेगी।

पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए बक्सर से किउल के बीच एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) शुरू की है। यह ट्रेन 25 अगस्त से 29 नवंबर 2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में हर दिन चलेगी, ताकि आगामी त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके।

यह स्पेशल ट्रेन बक्सर से पटना और किउल के लिए सीधी सेवा प्रदान करेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। पहले बक्सर से किउल के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें पटना में ट्रेन चेंज करना पड़ता था और आगे के सफर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को खासा सुविधा होगी।

स्पेशल ट्रेन से दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस ट्रेन से अब लोग सीधे बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय होते हुए किउल तक बिना ट्रेन बदले जा सकेंगे। उसी तरह दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव होते हुए बक्सर पहुंचा जा सकता है। यह स्पेशल ट्रेन दैनिक यात्रियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए सुविधाजनक होगी।

22 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी यह स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में 18 जनरल और दो एसएलआरडी कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। इस ट्रेन के परिचालन से नियमित ट्रेनों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और यात्रियों के समय की बचत होगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुल 22 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

जानें ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 03208 सुबह 05:40 बजे बक्सर से प्रस्थान करेगी। इस दौरान यह डुमरांव में 05:53, रघुनाथपुर में 06:07, बिहिया में 06:20 और आरा जंक्शन पर 06:46, दानापुर में सुबह 07:30, पटना जंक्शन पर सुबह 08:10 बजे, राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 08:25, पटना साहिब में 08:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर 09:35, मोकामा में 10:18 बजे, लखीसराय जंक्शन पर 11:00 बजे होते हुए 11:35 बजे किउल जंक्शन पहुंचेगी।

रात को 8:35 बजे पहुंचेगी बक्सर
यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03207 के रूप में किउल जंक्शन से दोपहर 02:40 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन मोकामा शाम 03:18, बाढ़ में 03:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर शाम 04:00 बजे होते हुए पटना जंक्शन पर शाम 05:35 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट का लंबा ठहराव लेकर चलेगी। इसके बाद दानापुर में शाम 05:58 बजे, आरा जंक्शन में शाम 06:43 बजे रुकते हुए रात को 08:35 बजे बक्सर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: शिल्पा शेट्टी के घर इस साल नहीं होगा गणपति उत्सव, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular