spot_img
Homeबिहारस्वच्छता की रैंकिंग में पटना की बड़ी छलांग, देश के 44 बड़े...

स्वच्छता की रैंकिंग में पटना की बड़ी छलांग, देश के 44 बड़े शहरों में 21वें स्थान पर, गंगा टाउन में चौथा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में पटना को 10 लाख+ आबादी वाले शहरों में 21वां और गंगा टाउन कैटेगरी में 4था स्थान मिला है। 3R मॉडल और जनभागीदारी आधारित प्रयासों के चलते नगर निगम को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया।

पटना : कभी गंदगी और अव्यवस्थित कचरा प्रबंधन को लेकर आलोचना झेलने वाला पटना अब राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में बड़ी छलांग लगाने में सफल रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजों में पटना को 10 लाख से अधिक आबादी वाले 44 शहरों में 21वां स्थान मिला है, जबकि गंगा किनारे स्थित शहरों की श्रेणी (गंगा टाउन) में चौथे स्थान पर पटना को जगह मिली है। इस उपलब्धि को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में पटना नगर निगम को सम्मानित किया गया।

3R थीम पर काम, पिंक टॉयलेट से लेकर वेस्ट एम्बुलेंस तक

स्वच्छता सर्वेक्षण की इस बार की थीम ‘3R’ (रीड्यूस, रीयूज और रिसायकल) पर आधारित रही। पटना नगर निगम ने अनुपयोगी वाहनों का पुनः इस्तेमाल करते हुए पिंक टॉयलेट, लू कैफे और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं विकसित कीं। हालांकि इन प्रयासों की आलोचना भी हुई थी कि यह केवल प्रदर्शन के लिए हैं, लेकिन इस बार के आंकड़े नगर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार का संकेत देते हैं।

फीडबैक और भागीदारी से आया बदलाव

शहर को सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में देश में चौथा स्थान मिला है। निगम ने लोगों से फीडबैक फॉर्म भरवाने और मोबाइल ऐप के माध्यम से संपर्क साधने की रणनीति अपनाई। नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में प्रतियोगिताएं और सोशल मीडिया अभियानों से भी नगर निगम ने नागरिक सहभागिता बढ़ाने की कोशिश की।

कचरा प्रबंधन और निगरानी सिस्टम में भी किया गया निवेश

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट और वॉशरूम मैनेजमेंट जैसी व्यवस्थाएं बीते वर्षों में निगम ने विकसित की हैं। इसके अलावा, 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी का प्रयोग और सभी संप हाउस को स्मार्ट कंट्रोल सेंटर से जोड़ने की व्यवस्था की गई है, जिससे मॉनिटरिंग रियल टाइम में हो सके।

‘सड़क शत्रु’ मुहिम से सख्ती का संदेश

नगर निगम ने सड़क पर कचरा फेंकने वालों को ‘सड़क शत्रु’ घोषित करते हुए चिन्हित किया और उन्हें सार्वजनिक रूप से शपथ दिलाई। ‘नो लिटरिंग जोन’ और ‘स्वच्छ गार्डन’ जैसी पहलों के जरिए लोगों को साफ-सफाई में भागीदार बनाने की पहल की गई। साथ ही, नगर निगम ने 650 से अधिक सार्वजनिक स्थलों को साफ कर वहां पिकनिक जैसे आयोजन किए। इन आयोजनों में सफाईकर्मियों को शामिल कर उनकी भूमिका को सामने लाने का प्रयास भी किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर नगर आयुक्त आशिष कुमार, उप नगर आयुक्त रामाशीष तिवारी, ब्रांड एम्बेसडर नीतु नवगीत एवं सफ़ाई कर्मचारी सुलेखा एवं मानती और नगर निगम की टीम उपस्थित रही।‌

ये भी पढ़ें – चकबंदी वाले गांवों में मुआवजा विवाद खत्म! बिहार सरकार ने बदली व्यवस्था, जानिए नया नियम

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
73 %
1.5kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular