पटना : बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation – PMC) ने कमर कस ली है। निगम द्वारा शहर की गलियों के साथ-साथ घरों की छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। अब तक करीब 1,87,500 घरों में यह अभियान चलाया जा चुका है, ताकि मच्छरों के पनपने की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
नगर आयुक्त ने सभी संबंधित टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे केवल सड़कों या गलियों तक सीमित न रहें, बल्कि घरों की छतों, गमलों, टायर, पुराने डब्बों समेत उन तमाम जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करें, जहां पानी जमा होने की संभावना रहती है। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत मानसून पूर्व ही कर दी गई थी ताकि समय रहते मच्छरों पर नियंत्रण पाया जा सके।

हर दिन 18 हजार घरों तक पहुंच रही PMC टीम, अस्पतालों पर भी विशेष ध्यान
पटना नगर निगम (PMC) ने पूरे शहर को सेक्टरों में बांट रखा है। हर दिन 375 सेक्टरों में फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे का काम किया जा रहा है, जहां प्रत्येक टीम को कम से कम 50 घरों को कवर करने का लक्ष्य दिया गया है। इस तरह प्रतिदिन करीब 18 हजार घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है।
इतना ही नहीं, अस्पताल और हेल्थ सेंटर्स पर भी विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान के तहत हर घर में तीन बार पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को पूरी तरह रोका जा सके।
मुख्यालय से लगातार हो रही मॉनिटरिंग, रैंडम कॉल और विजिट के जरिये हो रहा सत्यापन
निगम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अभियान कागजों तक ही सीमित न रहे। इसके लिए मुख्यालय स्तर से रैंडम कॉल और विजिट के जरिये सत्यापन किया जा रहा है। लॉगबुक में दर्ज मोबाइल नंबरों पर निगम की ओर से आमजनों से संपर्क कर यह जानकारी ली जा रही है कि उनके घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ या नहीं।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में टीम नहीं पहुंचती या किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

छतों पर रखे गमलों, टायर, पुराने डब्बों में जमा पानी बना रहा खतरा, निगम ने की अपील
बरसात के मौसम में घरों की छतों पर रखे गमले, पुराने टायर और डब्बों में पानी जमा हो जाता है, जो मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण बनता है। ऐसे में नगर निगम (PMC) ने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की है। निगम (PMC) की ओर से कहा गया है कि लोग गमलों, कूलर, एसी के पानी को समय-समय पर साफ करते रहें। छतों पर या आसपास कहीं पानी एकत्र न होने दें और निगम टीम को सहयोग करें ताकि डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो सके।
फॉगिंग और एंटी लार्वा से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन 155305
अगर किसी क्षेत्र में फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव नहीं हो रहा है या इससे संबंधित कोई भी समस्या या सुझाव है, तो आमजन नगर निगम (PMC) की हेल्पलाइन 155305 पर संपर्क कर सकते हैं। निगम ने आश्वस्त किया है कि शिकायत मिलने पर तुरंत टीम भेजी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – Patna में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, हत्या का बेऊर जेल से क्या है कनेक्शन ?