spot_img
HomeमनोरंजनPawan Singh: एक्ट्रेस ने की थी पावर स्टार की शादी रोकने की...

Pawan Singh: एक्ट्रेस ने की थी पावर स्टार की शादी रोकने की कोशिश, तब फोन कर सुनाई थी ‘खरी-खरी’

मार्च 2018 में गायक पवन सिंह की दूसरी शादी बलिया की ज्योति सिंह से हुई थी। उससे पहले भोजपुरी पावर स्टार कई सार्वजनिक मंचों पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ नजर आते थे। दोनों की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते थे।


Pawan Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नाम लंबे वक्त तक एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। पर्दे पर दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। तब उनकी मोहब्बत के काफी चर्चे रहे, लेकिन यह रील लाइफ जोड़ी कभी रियल लाइफ में शादी के बंधन में नहीं बंध सकी। इसको लेकर अब एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने नया खुलासा किया है।

आम्रपाली दुबे ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया, “पूरी दुनिया को पता है कि पवन जी की शादी अचानक हुई थी। इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों को और हमें भी शादी का कार्ड नहीं मिला था। हमें अचानक पता चला कि पवन जी बलिया में हैं और वहां शादी कर रहे हैं।” आम्रपाली ने बताया कि यह सूचना जैसे ही मिली मैंने फौरन अक्षरा को कॉल किया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की। अक्षरा ने आम्रपाली को यह भी बताया कि पवन सिंह की हालत ठीक नहीं है।

शादी की रस्मों के बीच आम्रपाली ने कॉल कर काफी डांटा
इसके बाद आम्रपाली ने खुद पवन सिंह से संपर्क करने का फैसला किया। भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताया, “शादी की रस्मों के बीच मैं उन्हें लगातार कॉल करती रही, क्योंकि वह मेरा फोन नहीं उठा रहे थे। काफी कॉल करने पर उन्होंने कॉल पिक किया। तब मैंने उनसे पूछा- आपको लगता है कि आप जो कर रहे हैं वो सही है? आप यह क्यों कर रहे हैं?” आम्रपाली ने बताया कि वह काफी वक्त तक पवन सिंह को डांटती रहीं। तब पवन सिंह ने अपने शादी करने की वजह आम्रपाली को बताई।

मां की खुशी के लिए पवन सिंह ने की थी दूसरी शादी
आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह ने बहुत विनम्र होकर उनसे कहा, “पंडित जी, मैं आपको क्या बताऊं। आप समझेंगी नहीं। मेरे लिए मेरी मां की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं है। मेरी मां की इज्जत से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है। वह जो कहेंगी मैं करूंगा।” इसके बाद आम्रपाली ने हंसते हुए कहा कि पवन सिंह आज भी उन्हें यह ताना देते हैं कि तुमने मेरी शादी के दिन मुझे खूब सुनाया था।

पवन सिंह की शादी के बाद आम्रपाली और अक्षरा की दोस्ती में आई दूरियां
आम्रपाली ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनकी और अक्षरा सिंह की दोस्ती बेहद गहरी थी। वे दोनों एक-दूसरे को बहन मानती थीं। इसी कारण वह अक्षरा के लिए पवन सिंह से लड़ रही थी, क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी दोस्त का दर्द दिख रहा था। हालांकि, पवन सिंह की शादी के बाद आम्रपाली और अक्षरा की दोस्ती में दूरियां आ गई। पहले दोनों हर समय एक-दूसरे का साथ देती थी, जबकि पवन की शादी के बाद दोनों एक्ट्रेस का रिश्ता वैसा नहीं रहा।

पवन सिंह पर पत्नी ने घरेलू हिंसा के लगाए थे आरोप
बता दें कि मार्च 2018 में पवन सिंह की दूसरी शादी बलिया (यूपी) की ज्योति सिंह से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी। ज्योति ने पवन सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके बाद ज्योति ने अक्टूबर 2021 में आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्योति ने अपने पति के लिए चुनाव प्रचार किया था और तब से वें राजनीति में काफी सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: कपिल ने खोला राज तो इमोशनल हुए एक्टर, अजय देवगन ने बताया- क्यों छूते हैं पत्नी के पैर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular