नई दिल्ली: सपा सांसद व एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्से और चिड़चिड़े रवैये को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अक्सर पेपराजी पर अपना गुस्सा दिखानी वाली जया बच्चन ने हाल में ही एक शख्स को धक्का दे दीं। इस दौरान वह शख्स घबरा गया और माफी मांगता देखा गया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी सपा सांसद के इस व्यवहार को देखकर हक्का-बक्का रह गए।
दरअसल, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मतदान के दौरान सभी दलों के सांसद अपना वोट डालने जा रहे थे। जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और आरजेडी सांसद मिसा भारती के साथ वोट डालने जा रही थी। तभी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर खड़े एक शख्स ने जया के साथ सेल्फी लेनी चाही, जिसपर एक्ट्रेस भड़क गईं और गुस्से से तमतमाते हुए उस शख्स से पूछा- “क्या कर रहे हो?”
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना
जया के इस रवैया से वह शख्स घबरा गया और माफी मांगने लगा। मानो उसने कोई बहुत बड़ी गलती कर दी हो। हालांकि, प्रियंका चतुर्वेदी समेत अन्य सांसदों के बीच बचाव के बाद जया वहां से चली गईं। लेकिन, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर जया बच्चन की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें बिगड़ैल महिला तक बता रहे हैं।
जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत की खरी-खरी
इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस व बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे और बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी दिखती है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी दिखती है। कितनी अपमानजनक और शर्मनाक बात है।’

सदन के अंदर भी दिखा चुकी हैं नाराजगी
ऐसा नहीं है कि जया का यह रवैया सिर्फ पब्लिक में ही है। वह सदन के अंदर भी अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए मशहूर हैं। एक ऐसा ही वाकया 29 जुलाई 2024 को राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान हुआ था। तब सदन के उपसभापति हरिवंश ने उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारा। इसपर नाराजगी दिखाते हुए जया बच्चन ने कहा, “आपने अगर सिर्फ जया बच्चन भी कहा होता तो भी वो पूरा हो जाता। इसपर उपसभापति ने उन्हें बताया कि आसन के आगे जो नाम लिखा था, उसी नाम से पुकारा गया है।
आसन से नाम पुकारा तो अलापने लगीं महिलाओं के अस्तित्व का राग
हालांकि, इस जवाब से जया (Jaya Bachchan) ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखीं। उन्होंने कहा कि क्या महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी? उनका कोई अस्तित्व नहीं है? उनकी अपनी कोई पहचान और उपलब्धि नहीं है? सदन के अंदर आसन के साथ जया के इस रवैये की तब भी काफी आलोचना हुई थी। तब सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी मीम्स वायरल हुए थे। लोगों का कहना था कि जब पति के नाम से दिक्कत है, तो लगाई क्यों हो?
इलेक्शन सर्टिफिकेट में लिखा नाम ही पुकारा जाता है: धनखड़
सेम वाकया 05 अगस्त 2024 को भी हुआ, जब राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया को ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारा। इसपर वें फिर नाराज हो गईं। इसपर उपराष्ट्रपति ने समझाते हुए कहा कि जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में लिखकर आता है, वही नाम पुकारा जाता है। आप सदन के नियम के तहत, नाम बदलने का आवेदन कर दीजिए, मैं करवा दूंगा। फिलहाल जो नाम है, उसी से पुकारा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rajiv Pratap Rudy: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रूडी की बादशाहत बरकरार, संजीव बालियान को 102 वोट से हराया
[…] Jaya Bachchan: शख्स को धक्का देने पर गुस्से से ल… […]