spot_img
HomeबिहारRahul Gandhi: राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू, SIR के नाम पर...

Rahul Gandhi: राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू, SIR के नाम पर चुनाव चोरी का लगाया आरोप

राहुल गांधी के साथ मंच पर महागठबंध के अन्य दलों के नात भी मौजूद थे। डेहरी में हुए रोड शो के दौरान राहुल ने खुली जीप की सवारी की, जिसे तेजस्वी ड्राइव कर रहे थे। जीप में VIP नेता मुकेश सहनी व बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार भी सवार थे।

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। यहां रोहतास जिले के डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा मैदान से रविवार (17 अगस्त) को विपक्षी गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत हुई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग (EC) पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर चुनाव में धांधली की तैयारी कर रही है।

डेहरी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी लगातार मताधिकार की चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमे बढ़त हासिल थी, जिसके चार महीने बाद बीजेपी ने वहां विधानसभा चुनाव जीत लिया। उस समय ओपिनियन पोल हमारे पक्ष में था, लेकिन हर सीट पर लाखों नए वोटर जोड़े गए। अब वही कारनामा बिहार में एसआईआर के जरिए हो रहा है।

औरंगाबाद में भी राहुल गांधी ने की सभा
राहुल गांधी ने सवाल किया कि बीजेपी हर चुनाव कैसे जीत जाती है? फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा- यह चुनाव चोरी है। गरीबों का वोट छीना जा रहा है। अपने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पहले दिन कांग्रेस सासंद ने औरंगाबाद के रमेश चौक पर भी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं, लेकिन हम सभी बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे।

वोट की चोरी नहीं, बल्कि डाका है: तेजस्वी यादव
‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि यह डाका है। जो लोग आज आपका वोट छीन रहे हैं, वही लोग कल आपकी पेंशन और राशन भी छीन लेंगे। केंद्र की सरकार गरीब वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा रही है।”

‘देश में लोकतंत्र बचाने की यात्रा’
रोहतास की ऐतिहासिक धरती से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आजादी की लड़ाई के खिलाफ था, लेकिन प्रधानमंत्री लालकिले से उनकी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को देश में लोकतंत्र बचाने की कवायद बताया।

1,300 किमी से ज्यादा का रास्ता तय करेंगे राहुल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार (17 अगस्त 2025) को सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा बिहार के करीब 23 जिलों को कवर करेगी। इस दौरान राहुल गांधी 1,300 किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करेंगे, जो एक सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी। इस रैली में महागठबंधन के कई बड़े शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को EC ने किया खारिज, बताया- बिहार में चुनाव से पहले क्यों हो रहा SIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
83 %
2.1kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
29 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular