spot_img
Homeराष्ट्रीयCP Radhakrishnan होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पीएम मोदी की मौजूदगी में...

CP Radhakrishnan होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पीएम मोदी की मौजूदगी में नाम हुआ फाइनल

16 वर्ष की आयु में सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से जुड़ गए थे। दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में बीजेपी को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

नई दिल्ली: बीजेपी की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (17 अगस्त 2025) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।

इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार (Vice President candidate) का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा, “हम विपक्ष से भी बात करेंगे, ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध हो सके। उन्होंने आगे कहा कि हम उनके (विपक्षी दलों) संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है। सभी एनडीए सहयोगियों ने भी हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) उपराष्ट्रपति पद के लिए हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।”

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वें झारखंड के राज्यपाल थे और उनके पास तेलंगाना के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार था। इसके अलावा वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रहे चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर लोकसभा सीट (तमिलनाडु) से सांसद भी रह चुके हैं। इसके अलावा वें 2004-07 तक तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।

तमिलनाडु-केरल में BJP को मजबूत करने में रही महत्वपूर्ण भूमिका
16 वर्ष की आयु में सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से जुड़ गए थे। दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु और केरल में बीजेपी को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) का जन्म 04 मई 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।

9 सितंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पहले घोषणा की थी कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। हालांकि, निर्विरोध चुनाव होने की स्थिति में मतदान नहीं होगा।

धनखड़ के इस्तीफे के बाद से रिक्त है उपराष्ट्रपति का पद
बता दें कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त है। धनखड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा था, “स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को EC ने किया खारिज, बताया- बिहार में चुनाव से पहले क्यों हो रहा SIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
clear sky
30 ° C
30 °
30 °
51 %
2.6kmh
0 %
Tue
29 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular