spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयIndia-China: जल्द शुरू होंगी भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स, SCO...

India-China: जल्द शुरू होंगी भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स, SCO की बैठक में हो सकती है घोषणा

कोविड-19 महामारी और पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव के कारण 2020 में भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं बंद हो गई थी। अब दोनों देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी, जिससे यात्रा, व्यापार और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

बीजिंग/नई दिल्ली: भारत और चीन (India-China Direct Flights) के बीच पांच साल बाद एक बार फिर से सीधी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। चीन ने गुरुवार (14 अगस्त 2025) को कहा कि वह भारत के साथ मिलकर जल्द से जल्द हवाई संपर्क बहाल करने के लिए बातचीत कर रहा है। इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार की नई उम्मीद जगी है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘हम भारत के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें जल्द शुरू हो सकें।’ उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर दोनों पक्ष गंभीरता से काम कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, 31 अगस्त से 01 सितंबर तक तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

शंघाई में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के सीनियर मैनेजमेंट से मिले CG
इधर, शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने गुरुवार को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के सीनियर मैनेजमेंट से मुलाकात की। इस दौरान हवाई सेवाओं और आतिथ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘शंघाई में पर्यटन और हवाई सेवा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के साथ बातचीत से इस दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं।’

व्यापार और आपसी सहयोग को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि कोविड-19 महामारी और पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव के कारण साल 2020 में भारत और चीन के बीच हवाई सेवाएं (India-China Direct Flights) बंद हो गई थी। इससे पहले चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस और एयर चाइना जैसी कंपनियां दिल्ली समेत कई भारतीय शहरों के लिए रोजाना उड़ानें संचालित करती थी। अब दोनों देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी, जिससे यात्रा, व्यापार और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

2.8 अरब आबादी के लिए आसान होगी यात्रा
भारत सरकार ने भी एअर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस कंपनियों से कहा है कि वें जल्द ही चीन के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयार रहें। बता दें कि कोरोना महामारी से पहले दोनों देशों के बीच हर महीने करीब 539 सीधी उड़ानें हुआ करती थीं। अब अगर सीधी उड़ानें शुरू होती हैं, तो यह दोनों देशों के करीब 2.8 अरब आबादी के लिए यात्रा को आसान बनाएगी।

ये भी पढ़ें: India-Russia Relations: ट्रम्प के टैरिफ वार के बीच भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, NSA ने दी जानकारी

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
30 ° C
30 °
30 °
48 %
2.6kmh
0 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular