spot_img
HomeखेलSuresh Raina: 1xBet मामले में ED दफ्तर पहुंचे रैना, पूर्व क्रिकेटर पर...

Suresh Raina: 1xBet मामले में ED दफ्तर पहुंचे रैना, पूर्व क्रिकेटर पर सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने का आरोप

सुरेश रैना (Suresh Raina) पर सट्टेबाजी एप को प्रमोट करने का आरोप है। बेटिंग एप 1xBet ने पिछले साल दिसंबर में रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। यह ऐप भारतीय कानून के तहत अवैध जुआ संचालन की श्रेणी में शामिल है।

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) बुधवार (13 अगस्त 2025) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। साथ ही संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। ईडी ने समन जारी कर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले ऐप (बेटिंग ऐप) से जुड़े मामले में रैना को तलब किया था।

दरअसल, 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो भारत में कानूनन प्रतिबंधित है। इसके अलावा Fairplay, Parimatch और Lotus365 जैसे बैटिंग प्लेटफॉर्म भी बैन हैं। इसके बावजूद इस ऐप के जरिए दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैच, ई स्पोर्ट्स समेत हर तरह का ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है।

1xBet ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बनाया था ब्रांड एंबेसडर
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेश रैना (Suresh Raina) पर इस सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने का आरोप है। बेटिंग ऐप 1xBet ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस दौरान कंपनी ने कहा था कि रैना के साथ हमारी ये साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।

पहले भी ED ने रैना को किया था तलब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में ईडी ने सुरेश रैना (Suresh Raina) से कई सवाल जवाब किए। बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने रैना को सवाल जवाब के लिए तलब किया था, लेकिन तक वें नहीं आए थे। उनके अलावा पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को भी इस मामले में सवाल जवाब के लिए जल्द ही बुलाया जा सकता है।

ED के दिल्ली दफ्तर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना।
ED ने रैना से पूछे ये सवाल
  • 1xBet ऐप के प्रमोशन और समर्थन करने में आपकी क्या भूमिका थी? क्या आपने ऐसे ही ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया?
  • क्या आप जानते थे कि जिस प्लेटफॉर्म का आपने समर्थन किया था, वह भारतीय कानून के तहत अवैध जुआ संचालन की श्रेणी में विभाजित था?
  • क्या आप 1xBet या इसके सरोगेट प्लेटफॉर्म के समर्थन से संबंधित किसी अनुबंध, समझौते या वित्तीय लेनदेन का विवरण दे सकते हैं?
  • क्या आपको विज्ञापनों में सरोगेट नामों (जैसे- 1xBet) या क्यूआर कोड के उपयोग के बारे में सूचित किया गया था, जो उपयोगकर्ता को अवैध सट्टेबाजी साइटों पर पुनर्निर्देशित करता था?
  • क्या आपको इस एंडोर्समेंट के लिए पेमेंट मिली? अगर हां, तो ये राशि आपने किस बैक खाते में ट्रांसफर किया?
  • क्या आपने या आपके प्रतिनिधियों ने सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने की सहमति से पहले उनकी वैधता का सत्यापन किया था?
  • क्या आपको पता था कि ये प्लेटफॉर्म्स रिग्ड एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं, जो जुआ संचालन की श्रेणी में आता हैं?
  • क्या आपका 1xBet या इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स के ऑपरेटरों से, एंडोर्समेंट प्रक्रिया के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संपर्क था?
  • क्या आपने इन प्लेटफॉर्म्स को ऐसे स्थानों पर प्रमोट किया, जहां ऑनलाइन बेटिंग प्रतिबंधित है? या फिर कैंपेन केवल उन क्षेत्रों तक सीमित थे, जहां स्किल-बेस्ड गेम्स कानूनी रूप से वैध हैं?

ये भी पढ़ें: Supreme Court: अब दिल्ली-NCR की सड़कों से गायब होंगे आवारा कुत्ते, 8 सप्ताह के अंदर भेजा जाएगा शेल्टर होम

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular