spot_img
HomeबिहारBihar State Co-operative Bank के 76वीं आमसभा में उठा लक्ष्य – एक...

Bihar State Co-operative Bank के 76वीं आमसभा में उठा लक्ष्य – एक करोड़ लोगों को जोड़ने की जरूरत

बिहार सहकारी बैंक की आमसभा में सहकारिता से 1 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय, बैंक को हुआ 78 करोड़ का लाभ। गोल्ड लोन और डिजिटल सुविधाएं भी शुरू।

पटना : बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (Bihar State Co-operative Bank Ltd) की 76वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन पटना के एक होटल में किया गया। यह केवल एक बैंकिंग बैठक नहीं रही, बल्कि राज्य में सहकारिता आंदोलन को पुनर्संयोजन और विस्तार देने की बड़ी रूपरेखा प्रस्तुत की गई। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में शिरकत की और सहकारिता के भविष्य पर अपनी बातें रखीं।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया, “बिहार में सहकारिता के ज़रिए अभी महज़ 24 लाख लोग जुड़े हैं, जबकि यह संख्या कम से कम एक करोड़ होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमृत सरोवर मिशन के अंतर्गत लगभग हर ज़िले में जल-संचयन को लेकर कार्य हुआ है, जिसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन—इन तीनों को एकीकृत करते हुए सहकारी मॉडल को अधिक व्यावसायिक बनाने की बात कही।

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य की 76 प्रतिशत आबादी आज भी प्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है, ऐसे में सहकारी संस्थाओं की भूमिका सिर्फ सहायक नहीं, बल्कि केंद्रीय होनी चाहिए।

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस विचार को और सशक्त करते हुए कहा कि सहकारिता हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को ज़मीन पर उतारने में इसकी भूमिका अहम है। उन्होंने मधुमक्खी पालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी समितियों की आय दोगुनी करने के प्रयास तेज़ करने की बात भी रखी।

वर्ष 2024-25 में बैंक को कुल 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इस आमसभा की अध्यक्षता कर रहे बैंक के अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे ने इस वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक को कुल 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। साथ ही बैंक की बांकीपुर शाखा में गोल्ड लोन योजना और डिजिटल पेमेंट गेटवे जैसी नई सेवाओं की शुरुआत की गई है, जिससे ग्रामीण और सामान्य उपभोक्ता दोनों के लिए बैंकिंग व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सुलभ होगी।

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सहकारिता की अवधारणा मूलतः गांव, गरीब और श्रमिकों के आर्थिक उत्थान के लिए बनी है और इसकी प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है।

कार्यक्रम में एनसीसीएफ और बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार और विनय कुमार, निबंधक अंशुल अग्रवाल, बैंक के एमडी मनोज सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी जैसे संयुक्त निबंधक प्रभात कुमार और अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने भी सहभागिता की।

ये भी पढ़ें – Tamannaah Bhatia: साउथ के सुपरस्टार को लेकर बड़ा खुलासा, सीन से असहज हुई तो कहा- ‘हीरोइन चेंज करो’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
73 %
1.5kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular