नई दिल्ली: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। इसपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने संसद भवन के परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई न ले।”
बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने समाजवादी पार्टी की सांसद व अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने मंगलवार को एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके मौलाना को छुड़ा लिया। घटना नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुलदीप भाटी ने की साजिद रशीदी की पिटाई
दरअसल, एक निजी टीवी न्यूज चैनल पर मौलाना रशीदी एक डिबेट में शामिल होने पहुंचे थे। डिबेट में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कुलदीप भाटी अपने साथियों संग पहुंचे थे। डिबेट खत्म होने के बाद कुलदीप भाटी अपने साथियों के साथ धीरे-धीरे मौलाना साजिद रशीदी के करीब पहुंचे और मौका देखकर उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था।
महिला सांसद पर आपत्तिजनकर टिप्पणी को लेकर रशीदी की हो रही आलोचना
मौलाना साजिद रशीदी ने पिछले दिनों सपा सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) को लेकर एक आपत्तिजनकर टिप्पणी कर दी थी। उसके बाद से ही मौलाना साजिद रशीदी की देशभर में खूब आलोचना हो रही है और कुछ स्थानों पर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई। इस पूरे घटना की शुरुआत तब हुई, जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की।

मस्जिद में बिना सिर ढके बैठी थीं सपा सांसद डिंपल यादव
रशीदी ने कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक के दौरान सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश भर दिया था, जिसके बाद नोएडा में एक निजी टीवी न्यूज चैनल के डिबेट के बाद सपा कार्यकर्ता ने साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, मौलाना साजिद रशीदी ने थप्पड़ कांड के बाद सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: ‘मुख्यमंत्री को अर्णे मार्ग में घेर देंगे’- कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज तो तल्ख लहजे में बोले पीके