spot_img
Homeक्राइमEx Congress MLA के घर में लाइसेंसी पिस्टल से युवती ने खुद...

Ex Congress MLA के घर में लाइसेंसी पिस्टल से युवती ने खुद को मारी गोली, हाल ही में तय हुई थी शादी

युवती सुमन निषाद (24), पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के चित्रकूट स्थित घर पर काम करती थी। घटना के समय नीलांशु समेत पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। बताया जाता है कि युवती किसी से फोन पर बात करती थी।

सतना: मध्य प्रदेश के सतना से एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी (Ex Congress MLA Nilanshu Chaturvedi) के घर में एक युवती ने खुद को गोली मार ली। घटना मंगलवार शाम की है। युवती कुमारी सुमन निषाद (24) पूर्व विधायक के चित्रकूट स्थित घर में काम करती थी। घटना के समय नीलांशु चतुर्वेदी समेत पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था।

बताया जा रहा है कि सुमन ने तीसरी मंजिल के बाथरूम में पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चौबे की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कनपटी पर गोली मारी है। घटना की सूचना पर चित्रकूट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस ने नीलांशु चतुर्वेदी के बेड रूम को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम के साथ सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

सुमन निषाद को अपनी बेटी मानते थे पूर्व कांग्रेस विधाययक
सुमन निषाद चित्रकूट के थाना कोतवाली कर्बी क्षेत्र के कटरा गुदर की रहने वाली थी। उसकी मां सुबिया निषाद भी पिछले कई सालों से नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम कर रही है। सुबिया ने बताया कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी, जिसको लेकर तैयारियां भी चल रही थी। उन्होंने कहा कि नीलांशु की बेटी नहीं है। वे मेरी बेटी को अपनी बेटी की तरह मानते हैं और उसका तिलक भी करवाया है।

किसी से फोन पर बात करती थी युवती
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह किसी से फोन पर बात करती थी, जिससे उसकी मां परेशान रहती थी। वहीं, पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी (Ex Congress MLA Nilanshu Chaturvedi) ने कहा, “मृतका हमारे यहां वर्षों से काम कर रही थी। उसे पता था कि कौन सा सामान कहां रहता है। पिस्टल लाइसेंसी है। बाकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।”

ये भी पढ़ें: Chandan Mishra: पैरोल पर आए अपराधी की हत्या, पांच हथियारबंद शूटर्स ने फिल्मी स्टाइल में दागी 12 गोलियां

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
61 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular