Anderson-Tendulkar Series: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ‘द ओवल’ के मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल, लंदन पहुंच चुकी है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट काफी निर्णायक होने वाला है। एक तरफ इंग्लैंड की कोशिश सीरीज जीतने पर होगी तो दूसरी तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी।
हालांकि, यह इतना आसान होने वाला नहीं है, क्योंकि ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। ऐसे में गिल एंड कंपनी की साख दांव पर लगी है। ओवल के इस मैदान पर भारत 1936 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने यहां कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ दो में ही जीत मिली है और पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच यहां सात मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

यहां लास्ट चार में से तीन मुकाबले हारी टीम इंडिया
गौरतलब है कि साल 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया ने इस मैदान विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था। उससे पहले टीम ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में टेस्ट मैच जीता था। तब अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा ओवल के मैदान पर साल 2011, 2014 और 2018 के दौरान खेले गए मुकाबलों में इंग्लैंड ने भारत को बड़े अंतर से हराया था।
मैच ड्रा होने पर भी सीरीज हार जाएगा भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इस दौरान सबकी निगाहें मैच जीतने पर होगी। सीरीज में 1-2 से पिछड़ी टीम इंडिया को सीरीज ड्रा कराने के लिए हर हाल में ये टेस्ट जीतना होगा, क्योंकि मैच ड्रा होने पर भी इंग्लैंड यह सीरीज अपने नाम कर लेगी। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था, जबकि भारत को दूसरे टेस्ट में जीत मिली थी। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: लॉर्ड्स टेस्ट में आखिर तक लड़े, लेकिन जीत की दहलीज़ पर आकर नसीब हुई हार