पटना : बिहार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM : Electronic Voting Machine) और वीवीपैट (VVPAT) को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 100 ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की है। ये केंद्र राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और अनुमंडल कार्यालयों में कार्यरत हैं।
प्रदर्शन केंद्रों में बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और वीवीपैट (VVPAT) उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है, जो मतदाताओं को मॉक वोटिंग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया समझा रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थापित इन केंद्रों का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान की तकनीकी प्रक्रिया से परिचित कराना है। यहां आने वाले नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जाती है, साथ ही मॉक वोट डालने का अभ्यास भी कराया जाता है। इससे उन्हें मतदान के समय आत्मविश्वास मिलता है और ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों या शंकाओं का समाधान भी हो रहा है।
प्रदर्शन केंद्रों पर जानकारी स्थानीय भाषा में सरल तरीके से दी जा रही है, जिससे हर वर्ग के लोग मशीनों को सहजता से समझ सकें। इन केंद्रों की स्थापना 15 जुलाई 2025 से की गई थी, और अब तक लगभग आठ हजार लोग इनसे लाभान्वित हो चुके हैं।
ईवीएम प्रदर्शन केंद्र विधानसभा चुनाव की घोषणा या प्रेस नोट जारी होने तक कार्यरत रहेंगे। इसके बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
[…] बिहार में 100 ईवीएम डेमो सेंटर से मतदाता… […]