spot_img
HomeबिहारPatna Metro: 15 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, PMRC ने...

Patna Metro: 15 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, PMRC ने शेयर की पहली तस्वीर

पटना मेट्रो की शुरुआत 15 अगस्त से होगी। पहले फेज में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक सेवा शुरू होगी। पहला मेट्रो रैक पुणे से रवाना हो चुका है, जो 10 दिनों में पटना पहुंचेगा।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन (Patna Metro) की सेवाएं आम लोगों के लिए 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पहले फेज में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। वहीं, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने शनिवार को मेट्रो ट्रेन के पहले रैक की तस्वीर साझा किया है।

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि तीन कोच वाले मेट्रो ट्रेन का सेट पुणे से पटना के लिए रवाना हो चुका है। इसे तीन बड़े ट्रकों पर लादकर सड़क मार्ग से भेजा गया है। अनुमान है कि यह ट्रेन सेट अगले 10 दिनों में पटना पहुंच जाएगा। इसके बाद स्थानीय डिपो में इसे असेंबल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भी करीब 10 दिन लगेंगे।

पहले फेज़ की तैयारी पूरी – कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो?

पटना मेट्रो परियोजना का पहला चरण लगभग तैयार है। मलाही पकड़ी से लेकर बैरिया स्थित आईएसबीटी तक करीब 6.5 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 5 स्टेशन बनाए गए हैं — मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल, खेमनीचक और आईएसबीटी। हालांकि, खेमनीचक स्टेशन का निर्माण अभी अधूरा है, इसलिए शुरुआती चरण में इस स्टेशन को बाइपास किया जा सकता है।

तीन बोगी, 900 यात्रियों की क्षमता

इस मेट्रो ट्रेन में कुल तीन डिब्बे होंगे, जिसमें करीब 900 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो का संचालन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों, छात्र-छात्राओं और ऑफिस जाने वालों को सुविधा मिलेगी। मेट्रो सेवा पूरी तरह यात्री परिवहन के लिए होगी और इसका उद्देश्य तेज, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा देना है।

ट्रायल रन अगस्त के पहले सप्ताह में संभावित

मेट्रो ट्रेन के पटना पहुंचने के बाद जुलाई के अंत तक ट्रेन को पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल रन की अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन इसे आम जनता को समर्पित किया जाएगा।

PMRC का संदेश – “सपनों से हकीकत तक”

PMRC ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है—
“पटना, क्या आप तैयार हैं? जो कभी दूर का सपना लगता था, अब लगभग आ गया है। यह सिर्फ़ एक मेट्रो ट्रेन नहीं है, यह हमारे शहर के उत्थान और बिहार के आगे बढ़ने का प्रतीक है।”
इस पोस्ट के बाद से पटनावासियों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मेट्रो सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि एक पीढ़ी की उम्मीद और विकास की दिशा है।

किराया भी रहेगा किफायती

पटना मेट्रो के किराए को इस तरह निर्धारित किया गया है कि यह आम लोगों की जेब पर भारी न पड़े।

  • 0 से 3 किलोमीटर: ₹15
  • 3 से 6 किलोमीटर: ₹30

हालांकि, मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह किराया तभी स्थिर रह सकता है जब मेट्रो को सस्ती बिजली मिले। इसको लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग में रेलवे की दर पर बिजली देने की मांग रखी गई है, जिस पर 15 जुलाई को सुनवाई होनी है।

अस्थायी रूप से DMRC करेगा संचालन

जब तक पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) में स्थायी स्टाफ की बहाली नहीं हो जाती, तब तक मेट्रो का संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा किया जाएगा। DMRC की विशेषज्ञ टीम शुरुआती दिनों में ट्रेन परिचालन और यात्रियों के मार्गदर्शन का जिम्मा संभालेगी।

पटना के भविष्य की रफ्तार

पटना मेट्रो न केवल शहर को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से राहत देगी, बल्कि यह एक ऐसी आधुनिक सुविधा है जो पटना को महानगरों की कतार में खड़ा करेगी। मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा होने से पटना के शहरी जीवन में एक बड़ा बदलाव आएगा — तेज़ रफ्तार यात्रा, भीड़भाड़ से मुक्ति और एक नई जीवनशैली की शुरुआत।

ये भी पढ़ें – बिहार में 100 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा, सरकार का चुनावी स्टंट या जनहित की योजना?

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
clear sky
30 ° C
30 °
30 °
51 %
2.6kmh
0 %
Tue
29 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular