spot_img
Homeक्राइमGopal Khemka Murder Case : प्रॉपर्टी विवाद में रची गई थी हत्या...

Gopal Khemka Murder Case : प्रॉपर्टी विवाद में रची गई थी हत्या की साजिश, मास्टरमाइंड अशोक साव गिरफ्तार, एक का Encounter

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई। मास्टरमाइंड अशोक साव, शूटर उमेश यादव समेत सभी आरोपी गिरफ्तार एवं विकास कुमार उर्फ़ राजा का एनकाउंटर ।

पटना : गांधी मैदान के पास बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) हत्याकांड ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। अब इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है। सोमवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव निकला है, जिसने प्रॉपर्टी विवाद में खेमका की हत्या की सुपारी दी थी।

संपत्ति की अदावत ने ले ली Gopal Khemka की जान

खुलासे के मुताबिक, अशोक साव और गोपाल खेमका (Gopal Khemka) के बीच लंबे समय से करोड़ों की जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा इस कदर बढ़ चुकी थी कि साव ने खेमका को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। उसने अपराधी उमेश यादव को चार लाख रुपये की सुपारी दी—जिसमें 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।

हथियारों की सप्लाई से लेकर शूटआउट तक की कहानी

उमेश यादव से पूछताछ में पता चला कि उसने हत्या में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह उसे मालसलामी के कुख्यात अपराधी विकास उर्फ़ राजा से मिली थी। राजा की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस ईंट-भट्टा इलाके में पहुंची, तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजा घायल हुआ और बाद में एनएमसीएच अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से हथियार, कारतूस और आपराधिक दस्तावेज मिले हैं।

अपराधी ही बना हथियारों का सप्लायर

विकास कुमार, जिसे राजा के नाम से जाना जाता था, न केवल एक हिस्ट्रीशीटर था बल्कि बिहार के अलग-अलग जिलों में जमीन विवाद और हथियार तस्करी में संलिप्त था। पूछताछ में उसने माना कि उसने ही उमेश यादव को खेमका की हत्या के लिए पिस्टल और कारतूस मुहैया कराए थे।

पहले बेटे को मारा, अब पिता को

गौरतलब है कि गोपाल खेमका (Gopal Khemka) का परिवार पहले भी इसी तरह की त्रासदी झेल चुका है। वर्ष 2018 में उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद खेमका को सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा हटा ली गई। उन्होंने दोबारा सुरक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था—जो अब एक गंभीर प्रशासनिक चूक के रूप में उभर कर सामने आई है।

पुलिस ने जुटाए कई ठोस सबूत

पटना पुलिस ने अशोक साव के ठिकानों पर छापेमारी कर कई जमीनों के दस्तावेज और लेन-देन से संबंधित कागज़ बरामद किए हैं। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Patna में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, वारदात का बेऊर जेल से क्या है कनेक्शन ?
ये भी पढ़ें : Gopal Khemka Murder Case: नीतीश सरकार पर फूटा राहुल गांधी का ग़ुस्सा, बिहार को बताया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
53 %
5.8kmh
99 %
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular