पटना : गांधी मैदान के पास बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) हत्याकांड ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। अब इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को पटना पुलिस ने सुलझा लिया है। सोमवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव निकला है, जिसने प्रॉपर्टी विवाद में खेमका की हत्या की सुपारी दी थी।
संपत्ति की अदावत ने ले ली Gopal Khemka की जान
खुलासे के मुताबिक, अशोक साव और गोपाल खेमका (Gopal Khemka) के बीच लंबे समय से करोड़ों की जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा इस कदर बढ़ चुकी थी कि साव ने खेमका को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। उसने अपराधी उमेश यादव को चार लाख रुपये की सुपारी दी—जिसमें 50 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
हथियारों की सप्लाई से लेकर शूटआउट तक की कहानी
उमेश यादव से पूछताछ में पता चला कि उसने हत्या में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह उसे मालसलामी के कुख्यात अपराधी विकास उर्फ़ राजा से मिली थी। राजा की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस ईंट-भट्टा इलाके में पहुंची, तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजा घायल हुआ और बाद में एनएमसीएच अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से हथियार, कारतूस और आपराधिक दस्तावेज मिले हैं।
अपराधी ही बना हथियारों का सप्लायर
विकास कुमार, जिसे राजा के नाम से जाना जाता था, न केवल एक हिस्ट्रीशीटर था बल्कि बिहार के अलग-अलग जिलों में जमीन विवाद और हथियार तस्करी में संलिप्त था। पूछताछ में उसने माना कि उसने ही उमेश यादव को खेमका की हत्या के लिए पिस्टल और कारतूस मुहैया कराए थे।
पहले बेटे को मारा, अब पिता को
गौरतलब है कि गोपाल खेमका (Gopal Khemka) का परिवार पहले भी इसी तरह की त्रासदी झेल चुका है। वर्ष 2018 में उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद खेमका को सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन अप्रैल 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा हटा ली गई। उन्होंने दोबारा सुरक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था—जो अब एक गंभीर प्रशासनिक चूक के रूप में उभर कर सामने आई है।
पुलिस ने जुटाए कई ठोस सबूत
पटना पुलिस ने अशोक साव के ठिकानों पर छापेमारी कर कई जमीनों के दस्तावेज और लेन-देन से संबंधित कागज़ बरामद किए हैं। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट की तैयारी की जा रही है।