पटना : राजधानी पटना के बीएमपी-10 तालाब मैदान में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यहां 1.7 Crore रुपये की लागत से विकसित की जाने वाली विभिन्न आधारभूत योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस प्रोजेक्ट के तहत मैदान में बाउंड्री वॉल, गेस्ट हाउस, बिजली व्यवस्था, रेलिंग, कोटा स्टोन, टाइल्स, मुख्य गेट और पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भूगर्भ नाली जैसी जरूरी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, जिससे आसपास के लोगों को पानी निकासी की परेशानी से राहत मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “पटना की सूरत बदलने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बीएमपी-10 तालाब मैदान न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक खुला सार्वजनिक स्थान बनेगा, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर यह क्षेत्र की पहचान भी बनेगा।”
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया, “इस योजना के पूरा होने से न सिर्फ मैदान की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजन और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर जगह उपलब्ध होगी।”

पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया, पटना नगर निगम महापौर सीता साहू एवं उपमहापौर रेशमी कुमारी, वार्ड पार्षद उषा देवी एवं अपर नगर आयुक्त आशीष कुमार सहित निगम के कई पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।