spot_img
Homeनेता-नगरीसियासत में मनीष कश्यप का नया ठिकाना, PK की जन सुराज में...

सियासत में मनीष कश्यप का नया ठिकाना, PK की जन सुराज में हुई एंट्री

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आखिरकार जन सुराज पार्टी की सदस्यता ले ली। पटना के बापू भवन में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में मनीष कश्यप औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए।

पटना। आखिरकार कयासों पर विराम लग ही गया। बिहार के चर्चित यूट्यूबर और तेज़-तर्रार राजनीतिक चेहरा बन चुके मनीष कश्यप ने सोमवार को औपचारिक रूप से PK की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। राजधानी पटना के बापू भवन में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम के मंच पर प्रशांत किशोर ने खुद मनीष कश्यप का स्वागत किया। इसी के साथ यह तय हो गया कि मनीष अब जन सुराज की सियासी यात्रा पर निकल पड़े हैं।

महीने भर से चल रही अटकलें खत्म

पिछले करीब एक महीने से सियासी गलियारों में यह सवाल तैर रहा था कि बीजेपी छोड़ने के बाद मनीष कश्यप किस दिशा में बढ़ेंगे। सोशल मीडिया पर उनके पीले गमछे ने भी खूब हलचल मचाई थी। अब साफ हो गया है कि पीले रंग का झुकाव इत्तेफाक नहीं, बल्कि संकेत था — जन सुराज में शामिल होने का।

प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज में शामिल मनीष कश्यप

मंच से मिले संकेत, संविधान की प्रति से शुरू हुई कहानी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मनीष कश्यप ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात कर संविधान की प्रति भेंट की थी। उसी दिन से चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया था। अब औपचारिक एलान के साथ इन कयासों पर फुलस्टॉप लग गया है।

बीजेपी से नाता तोड़ा, अब नई राह पर

याद दिला दें, मनीष कश्यप ने 8 जून को फेसबुक लाइव आकर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अब वह बीजेपी के सक्रिय सदस्य नहीं हैं। मनीष कश्यप पिछले साल ही लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन लंबे समय तक वह बीजेपी में टिके नहीं। बीजेपी छोड़ने के बाद से ही उनका अगला कदम चर्चा का विषय बना रहा।

सोशल मीडिया पर दिया इशारा, अब मंच से पक्की मुहर

बीती रात मनीष कश्यप ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रशांत किशोर (PK) और जन सुराज के अध्यक्ष उदय सिंह के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। हालांकि उन्होंने तब कोई सीधा एलान नहीं किया, लेकिन तस्वीरों ने ही सब कुछ बयां कर दिया था। अब बापू भवन के मंच से खुद पीके ने मनीष को जन सुराज की टीम में शामिल कर, सियासी हलकों में चल रही सभी चर्चाओं को खत्म कर दिया।

PK का संदेश- बदलाव की चाहत रखने वाले आएं साथ

मंच से प्रशांत किशोर (PK) ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की सच्ची चाहत रखने वाले सभी लोगों का स्वागत है। उन्होंने मनीष कश्यप को ‘डिजिटल योद्धा’ बताते हुए कहा कि मनीष जैसे युवा, जो जनता की आवाज़ बुलंद करते हैं, वे जन सुराज के मकसद को मज़बूती देंगे।

मनीष कश्यप की सियासी पारी में नया मोड़ आ चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डिजिटल की दुनिया में चर्चित चेहरा, ज़मीन की राजनीति में कितना असर डाल पाता है। फिलहाल इतना तय है कि बिहार की राजनीति में पीला रंग और जन सुराज की चर्चा अब और तेज़ होने वाली है।

ये भी पढ़ें – बिहार वोटर लिस्ट पर सियासत गरम, तेजस्वी बोले, “EC खुद कन्फ्यूज, मतदाता परेशान”

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
53 %
5.8kmh
99 %
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular