spot_img
Homeनेता-नगरीबिहार वोटर लिस्ट पर सियासत गरम, तेजस्वी बोले, "EC खुद कन्फ्यूज, मतदाता...

बिहार वोटर लिस्ट पर सियासत गरम, तेजस्वी बोले, “EC खुद कन्फ्यूज, मतदाता परेशान”

बिहार में चुनाव से पहले ही राजनीतिक तापमान चरम पर है। जहां सत्ताधारी पक्ष इसे निर्वाचन प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे लोकतंत्र पर खतरा करार दे रहा है।

पटना : बिहार में मतदाता सूची को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष ने इस बार सीधे चुनाव आयोग (EC) पर सवाल दाग दिए हैं। सोमवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। तेजस्वी ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग खुद ही उलझन में है और आम जनता को भी भ्रमित कर रहा है।

तेजस्वी का आरोप – “EC की भाषा साफ नहीं”

तेजस्वी यादव ने साफ कहा, “मतदाता पुनरीक्षण पर आयोग की कोई स्पष्ट नीति सामने नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को महागठबंधन के सभी नेताओं ने चुनाव आयोग (EC) से मिलकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं, लेकिन अब तक आयोग की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया।” उन्होंने कहा, “आयोग से दिल्ली में भी INDIA गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल मिला, वहां भी बस चुप्पी। आखिर जनता को जानना है कि खेल क्या चल रहा है?”

सोशल मीडिया बन गया आयोग का ऑफिस?

तेजस्वी ने आयोग की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब लगता है कि सोशल मीडिया ही चुनाव आयोग (EC) का आधिकारिक मंच बन चुका है।” उन्होंने कहा, “ना कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस, ना कोई आधिकारिक आदेश। सिर्फ पोस्ट और विज्ञापन। इससे बड़ा मजाक क्या होगा?”

EC पर सवाल उठाते तेजस्वी यादव

आधार कार्ड पर भी सवाल उठे

महागठबंधन ने बड़ा सवाल उठाया कि जब आधार कार्ड जैसा प्रमाण-पत्र मान्य नहीं, तो बाकी दस्तावेजों की बात करना ही बेमानी है। तेजस्वी ने कहा, “सरकार खुद आधार कार्ड जारी करती है, जिसमें बायोमेट्रिक से लेकर आंखों तक का स्कैन होता है। फिर उसे वोटर लिस्ट के लिए अमान्य बताना सीधे-सीधे साजिश है।”

प्रेस वार्ता में शामिल मुकेश सहनी

बच्चों की पढ़ाई भी बनी शिकार

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने शिक्षा पर पड़ रहे असर की तरफ इशारा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में शिक्षकों को लगा दिया गया है, जिससे स्कूल बंद हो गए हैं और बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ रही है। उन्होंने दो टूक कहा, “ऐसे में हम मांग करते हैं कि यह पूरा पुनरीक्षण अभियान रोका जाए, ताकि बच्चों का भविष्य और लोकतंत्र दोनों बचे।”

Press Conference में कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार

राहुल गांधी की एंट्री से सियासी पारा चढ़ा

बिहार की सियासत में इस पूरे विवाद को और गर्म करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मैदान में उतरने वाले हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी पटना आएंगे और इनकम टैक्स चौराहे से शहीद स्मारक होते हुए निर्वाचन आयोग (EC) के कार्यालय तक विरोध मार्च में शामिल होंगे।

क्या है पूरा विवाद? जानिए एक नजर में

दरअसल, 24 जून को भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का आदेश जारी किया था, जो 25 जून से 25 जुलाई तक चलना है। इस दौरान करीब 8 करोड़ मतदाताओं को अपनी नागरिकता और पात्रता साबित करने के लिए 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जमा करना होगा। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मैट्रिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र या 1987 से पहले का कोई सरकारी दस्तावेज शामिल है।

विपक्ष का आरोप – “ये गरीबों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की साजिश”

महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि इस पूरी प्रक्रिया का असली मकसद गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं को सूची से बाहर करना है। तेजस्वी यादव इसे खुल्लमखुल्ला ‘लोकतंत्र पर हमला’ बता चुके हैं। वे पहले ही कह चुके हैं कि सड़क से सदन तक और अदालत से सड़क तक, हर जगह इस मुद्दे की लड़ाई लड़ी जाएगी।

बिहार में चुनाव से पहले ही राजनीतिक तापमान चरम पर है। जहां सत्ताधारी पक्ष इसे निर्वाचन प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे लोकतंत्र पर खतरा करार दे रहा है। देखना होगा कि 9 जुलाई के बिहार बंद और विपक्ष के आक्रामक तेवरों के बीच निर्वाचन आयोग की अगली चाल क्या होती है।

ये भी पढ़ें – बिहार में Voter List पर मचा बवाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया वोटरों को वंचित करने का आरोप

महागठबंधन की X पर प्रतिक्रिया

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
53 %
5.8kmh
99 %
Wed
32 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular