Patna : राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। खेमका कटारुका निवास अपार्टमेंट के बाहर अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल खेमका को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
CCTV फुटेज में दिखा अपराधी, पुलिस ने शूटर की पहचान की
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में एक बाइक सवार अपराधी खेमका पर फायरिंग करता और मौके से फरार होता दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात में प्रोफेशनल शूटर का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी पहचान हो चुकी है। STF समेत कई टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

Patna बेऊर जेल से रची गई हत्या की साजिश, सघन छापेमारी जारी
हत्या की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी, इस पहलू की पुष्टि होते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। IG जितेंद्र राणा, SSP कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 14 थानों की पुलिस टीम ने 100 से अधिक कैदियों से पूछताछ की। जेल के सभी वार्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो मर्डर शूटर से कराया गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए STF की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
IG जितेंद्र राणा ने बताया, ”हत्याकांड के कई पहलू सामने आए हैं। जिस पर जांच हो रही है। शूटर ने गोली मारी है। उसके साथ कुछ लाइजनर भी थे। शूटर से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।” ”शूटर और शूटर को भेजने वालों की जानकारी मिल चुकी है। हत्या क्यों की गई ये भी लगभग सामने आ चुका है। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”
परिजनों का आरोप- पुलिस-प्रशासन नाकाम
घटना के बाद खेमका परिवार ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि थाने से महज 300 मीटर दूर हत्या के बावजूद पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। DM के निर्देश के बावजूद रात में पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। खेमका की मां ने डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान नाराजगी जताते हुए इंसाफ की मांग की।
2018 में बेटे की भी हत्या, परिवार में डर का माहौल
गौरतलब है कि 2018 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी फैक्ट्री गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके छोटे बेटे गौरव खेमका डॉक्टर हैं, जबकि बेटी स्कॉटलैंड में रहती हैं। खेमका का कारोबार पेट्रोल पंप, अस्पताल और फैक्ट्री तक फैला हुआ है।
मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट, सख्त कार्रवाई के निर्देश
हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था की आपात समीक्षा बैठक बुलाई। उन्होंने DGP से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। लापरवाही पर संबंधित अफसरों पर भी कार्रवाई होगी।” उन्होंने यह भी कहा, ”लॉ-एंड-ऑर्डर सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपराध करने वाला कोई भी हो, किसी कीमत पर मत छोड़िए। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस को मुश्तैदी से काम करना चाहिए।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, पुलिस उसके घर में घुसकर मारेगी।” ‘जिस पदाधिकारी के कारण इस तरह की घटना घटी है, उसको भी स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में उसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्याय देना सरकार का काम है। बिहार में कोई ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं है।”
वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “पूरे मामले को सरकार संज्ञान में लेगी। जो भी लोग जुड़े हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी का कार्यकर्ता हो या बिहार का कोई बेटा हो। हत्या हमेशा हमें मर्माहत करती है। हम पार्टी और जाति देखकर कार्रवाई नहीं करते हैं।एनकाउंटर और बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो वो भी करेंगे।”
चिराग बोले- इस सवाल से मैं भागूंगा नहीं
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “इस सवाल से मैं भागूंगा नहीं। शहरी क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई है, ये चिंता का विषय है। खुलेआम इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है, जहां पर सारी व्यवस्था अगल-बगल है। थाना बगल में है। बड़े-बड़े अधिकारी आसपास है। अगर पॉश इलाके में इस तरह की घटना घट रही है तो ये बहुत गंभीर विषय है। सरकार और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। शाम तक पूरी जानकारी लेकर अपनी बातों को रखूंगा। इस तरह की घटना चिंता का बढ़ाने का काम कर रही है।”
विपक्ष ने सरकार को घेरा, जंगलराज का आरोप
इस घटना को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिये सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, ‘थाने से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या!’ ‘हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है।’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, ”ये सीधे-सीधे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है बल्कि सरकार की फेलियोर की बात है। जब सरकार फेल हो जाती है, तो अपराधी तांडव करते हैं। आज अपराधियों ने उनकी हत्या की जो बिहार को रेवेन्यू देने वाले लोग थे। नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अब बिहार में गुंडाराज चल रहा है। चिराग पासवान और मांझी जी को एनडीए से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए। वरना जनता इनसे भी सवाल पूछेगी।’
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, ”पटना (Patna)में सबसे बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गई। इससे 6 साल पहले बेटा गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बेटे की हत्या के बाद पिता गोपाल खेमका को सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं की गई। जिस तरह से 6 साल के अंदर पिता-पुत्र की हत्या हुई है।’ “बिहार में गुंडाराज है। यहां अपराधियों का तांडव चल रहा है। बिहार को उद्योगपति, कारोबारी यहां से बाहर जा रहे हैं। यहां आना तो दूर, कोई रहना नहीं चाहता है। नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा कारोबारियों की हत्या हुई है। अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

सांसद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया X पर 2 पोस्ट किए। एक पोस्ट में उन्होंने बिहार सरकार को बढ़ते अपराध पर घेरा। एक पोस्ट में लिखा, ‘‘बिहार में महा गुNDAराज है। राजधानी पटना (Patna) में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! ‘शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।’
वहीं दूसरी पोस्ट में चार तस्वीर के साथ कुछ पुरानी बातों को याद करते हुए लिखा, ”इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!’
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला राक्षसराज चल रहा है।” सहनी ने Social Media पर लिखा, ‘पटना (Patna) में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने बिहार को दहला दिया है। राज्य में हत्या, लूट, अपहरण आम हो गया है, लेकिन सुशासन सरकार गहरी नींद में है। आम आदमी तो दूर, अब तो बड़े कारोबारी भी सुरक्षित नहीं हैं।’
पुलिस की कार्रवाई पर नजर, जल्द गिरफ्तारी का दावा
फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। IG जितेंद्र राणा ने कहा है कि जल्द ही शूटर और साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी होगी। घटनास्थल पर FSL टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। प्रदेश में उद्योगपति की हत्या से जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, वहीं सरकार सख्त कार्रवाई के दबाव में है।
[…] […]
[…] […]