spot_img
HomeबिहारManhole Ambulance Service : वेस्ट गाड़ियों को मॉडिफाई कर तैयार की गई...

Manhole Ambulance Service : वेस्ट गाड़ियों को मॉडिफाई कर तैयार की गई 6 एंबुलेंस, 48 घंटे में समस्या के समाधान का दावा

नगर निगम ने वेस्ट गाड़ियों को मॉडिफाई कर तैयार की सुविधा, 155304 पर कॉल करते ही टीम मौके पर पहुंचेगी

शहर की सड़कों पर खुले और टूटे-फूटे मैनहोल की समस्या से निजात दिलाने के लिए पटना नगर निगम ने अनूठी पहल की है। अब “मैनहोल एंबुलेंस (Manhole Ambulance)” की मदद से शहर में मैनहोल की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सेवा के लिए निगम ने अपनी बेकार पड़ी पुरानी गाड़ियों का उपयोग कर उन्हें मॉडिफाई किया है।

नगर निगम के अनुसार, यह सुविधा शुरू करने वाला पटना देश का पहला शहर बन गया है। मैनहोल एंबुलेंस की शुरुआत मानसून के दौरान की जाएगी ताकि जलभराव और हादसों की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।

शिकायत पर सीधे मौके पर पहुंचेगी एंबुलेंस

नगर निगम ने बताया कि मैनहोल की समस्या की सूचना मिलते ही संबंधित अंचल की एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी। इस गाड़ी में मैनहोल रिपेयर टीम के साथ प्री-फैब्रिकेटेड ढक्कन और मरम्मत का जरूरी सामान मौजूद रहेगा। टीम मौके पर पहुंचकर मैनहोल की मरम्मत करेगी।

Manhole Ambulance Service हेतु टोल फ्री नंबर जारी

मैनहोल एंबुलेंस सेवा (Manhole Ambulance Service) के लिए निगम ने टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है। कोई भी नागरिक इस नंबर पर कॉल कर मैनहोल की समस्या दर्ज करा सकता है। निगम का कंट्रोल रूम शिकायत मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र की एंबुलेंस को मौके पर भेजेगा। नगर निगम के मुताबिक, यह सेवा “क्विक रिस्पांस टीम (QRT)” की तर्ज पर संचालित की जाएगी।

कबाड़ गाड़ियों से तैयार हुई 6 एंबुलेंस

पटना नगर निगम ने इस योजना के तहत कुल छह मैनहोल एंबुलेंस (Manhole Ambulance) तैयार की हैं। ये सभी निगम की पुरानी, बेकार पड़ी गाड़ियों को मॉडिफाई कर बनाई गई हैं। इससे पहले भी निगम ने अपनी पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल कर शहर में पिंक टॉयलेट और लू कैफे जैसी सुविधाएं शुरू की हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।

मॉनसून से पहले सभी वार्डों में मिलेगी सुविधा

नगर निगम के अनुसार, शहर के सभी 75 वार्डों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मानसून के दौरान जब सड़कों पर पानी जमा होता है और मैनहोल नहीं दिखते, उस स्थिति में यह सेवा लोगों के लिए राहत साबित होगी।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही सभी अंचलों में मैनहोल एंबुलेंस सेवा (Manhole Ambulance Service) शुरू कर दी जाएगी।

नगर निगम का दावा है कि शिकायत मिलने के 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बिहार सरकार और भाषिणी के बीच ऐतिहासिक MoU, बिहार की विरासत से हटेगा भाषा का पर्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
79 %
5.5kmh
98 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular