शहर की सड़कों पर खुले और टूटे-फूटे मैनहोल की समस्या से निजात दिलाने के लिए पटना नगर निगम ने अनूठी पहल की है। अब “मैनहोल एंबुलेंस (Manhole Ambulance)” की मदद से शहर में मैनहोल की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सेवा के लिए निगम ने अपनी बेकार पड़ी पुरानी गाड़ियों का उपयोग कर उन्हें मॉडिफाई किया है।
नगर निगम के अनुसार, यह सुविधा शुरू करने वाला पटना देश का पहला शहर बन गया है। मैनहोल एंबुलेंस की शुरुआत मानसून के दौरान की जाएगी ताकि जलभराव और हादसों की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।
शिकायत पर सीधे मौके पर पहुंचेगी एंबुलेंस
नगर निगम ने बताया कि मैनहोल की समस्या की सूचना मिलते ही संबंधित अंचल की एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी। इस गाड़ी में मैनहोल रिपेयर टीम के साथ प्री-फैब्रिकेटेड ढक्कन और मरम्मत का जरूरी सामान मौजूद रहेगा। टीम मौके पर पहुंचकर मैनहोल की मरम्मत करेगी।
Manhole Ambulance Service हेतु टोल फ्री नंबर जारी
मैनहोल एंबुलेंस सेवा (Manhole Ambulance Service) के लिए निगम ने टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है। कोई भी नागरिक इस नंबर पर कॉल कर मैनहोल की समस्या दर्ज करा सकता है। निगम का कंट्रोल रूम शिकायत मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र की एंबुलेंस को मौके पर भेजेगा। नगर निगम के मुताबिक, यह सेवा “क्विक रिस्पांस टीम (QRT)” की तर्ज पर संचालित की जाएगी।

कबाड़ गाड़ियों से तैयार हुई 6 एंबुलेंस
पटना नगर निगम ने इस योजना के तहत कुल छह मैनहोल एंबुलेंस (Manhole Ambulance) तैयार की हैं। ये सभी निगम की पुरानी, बेकार पड़ी गाड़ियों को मॉडिफाई कर बनाई गई हैं। इससे पहले भी निगम ने अपनी पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल कर शहर में पिंक टॉयलेट और लू कैफे जैसी सुविधाएं शुरू की हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं।
मॉनसून से पहले सभी वार्डों में मिलेगी सुविधा
नगर निगम के अनुसार, शहर के सभी 75 वार्डों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मानसून के दौरान जब सड़कों पर पानी जमा होता है और मैनहोल नहीं दिखते, उस स्थिति में यह सेवा लोगों के लिए राहत साबित होगी।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही सभी अंचलों में मैनहोल एंबुलेंस सेवा (Manhole Ambulance Service) शुरू कर दी जाएगी।