spot_img
HomeखेलShubman Gill ने खेली टेस्ट में सबसे बड़ी कप्तानी पारी, अपनी तीसरी...

Shubman Gill ने खेली टेस्ट में सबसे बड़ी कप्तानी पारी, अपनी तीसरी ही इनिंग्स में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Shubman Gill अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। गिल ने दूसरे टेस्ट के पहली पारी में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Indian captain Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और दो छक्के शामिल थे। गिल (Shubman Gill) ने कप्तान बनने के बाद अपनी तीसरी ही पारी में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का भी एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

शुभमन गिल (Shubman Gill) अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। गिल ने दूसरे टेस्ट के पहली पारी में 255वां रन बनाते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। उन्होंने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254 रन बनाए थे।


अपने पहले ही कप्तानी पारी में लगा चुके हैं शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में बतौर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। लीड्स टेस्ट मैच के पहली पारी में उन्होंने 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया था। रोहित के संन्यास के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

तीसरे के बजाय चौथे नंबर पर खेलना शुरू किया
विराट लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे थे, जिनके जाने के बाद यह पोजीशन खाली हो गया था। इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले इस नंबर पर बैटिंग को लेकर खासा चर्चा हुई थी। हालांकि, कप्तान गिल ने खुद तीसरे के बजाय चौथे नंबर पर खेलना शुरू किया है, जहां उन्होंने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है और दो मैचों के तीन पारियों में दो शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 की तैयारी में जुटा ACC, ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूर्नामेंट के आयोजन पर उठ रहे थे सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
79 %
5.5kmh
98 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular