spot_img
HomeबिहारSocial Media पर मरीन ड्राइव की दुकानों को लेकर भ्रम ना फैलाएं,...

Social Media पर मरीन ड्राइव की दुकानों को लेकर भ्रम ना फैलाएं, प्रशासन ने की अपील

पटना मरीन ड्राइव पर दुकानों के आवंटन को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

पटना : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दुकानों के आवंटन को लेकर इन दिनों Social Media पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इन अफवाहों में दुकानों के नाम पर पैसे वसूले जाने और फर्जी जानकारी देने जैसी बातें सामने आ रही हैं। इसे लेकर प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Social Media पर चल रही ऐसी खबरों पर बिल्कुल ध्यान न दें

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मरीन ड्राइव पर फिलहाल दुकानों का कोई आवंटन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में Social Media पर चल रही इन खबरों पर आमजन बिल्कुल ध्यान न दें। आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होगी, जिसकी जानकारी समय पर आम जनता को दी जाएगी।

प्रशासन ने बताया कि दुकानों के आवंटन के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल रहेंगे। जब भी कोई प्रक्रिया शुरू होगी, उसकी विधिवत जानकारी सभी लोगों को सार्वजनिक माध्यम से दी जाएगी।

इसके साथ ही प्रशासन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय लोगों और पत्रकारों से भी अपील की है कि इस विषय पर कोई भी भ्रामक या बिना पुष्टि की खबर न फैलाएं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी।

प्रशासन ने कहा, “मरीन ड्राइव पर दुकान के नाम पर कोई भी व्यक्ति यदि आपसे पैसा मांगता है या झूठी जानकारी देता है, तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित थाने या जिला प्रशासन को दें। इस पूरे मामले में पारदर्शिता प्राथमिकता रहेगी और सही समय पर सभी को आधिकारिक सूचना दी जायेगी।” आम जनता से अपील है कि अफवाहों से बचें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन को पहला जत्था रवाना, अब तक 3.5 लाख भक्तों ने कराया रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
65 %
5.9kmh
100 %
Wed
30 °
Thu
32 °
Fri
36 °
Sat
37 °
Sun
37 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular